वलसाड:मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai Delhi Rajdhani Express Train ) दक्षिण गुजरात के वलसाड के निकट रेलवे पटरी पर कथित रूप से कुछ बदमाशों द्वारा रखे गए सीमेंट के एक खंभे से टकरा गई (Rajdhani Express Hits Pillar In Gujarat ). इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर खंभे से टकराई. पुलिस को संदेह है कि दिल्ली जा रही ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के तहत खंभा पटरी पर रखा गया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
वलसाड ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन वलसाड के निकट अतुल स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकरा गई. ट्रेन से टकराने के बाद खंभा पटरी से नीचे हट गया. इस घटना से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ और यह आगे बढ़ गई. इस दौरान कोई यात्रा घायल नहीं हुआ. ट्रेन चालक ने अतुल रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को तुरंत इसकी सूचना दी.' इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस एवं रेलवे अधिकारी घटनास्थल पहुंचे.