दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रत्नागिरी में राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित - Goa Rajdhani Express accident

दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह रत्नागिरी (महाराष्ट्र) के पास कारबुडे टनल में पटरी से उतर गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कोकण रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रैक को सुचारू करने का प्रयास कर रही है.

राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

By

Published : Jun 26, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 10:04 AM IST

मुंबई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र जिले के रत्नागिरी के पास एक सुरंग में शनिवार तड़के पटरी से उतर गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन संख्या 02414 मडगांव जा रही थी, वह तभी तड़के करीब सवा चार बजे मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई, उन्होंने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी.

पढ़ें : नक्सलियों का भारत बंद : झारखंड में उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग ठप

अधिकारी ने कहा, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के लोकोमोटिव का अगला पहिया पटरी से उतर गया. दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, उन्होंने कहा, कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

बता दें मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे संभालती है. यह मार्ग तीन राज्यों - महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं, जिसके कारण यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details