जयपुर/उदयपुर. राज्यसभा चुनाव के बीच अपने विधायकों को बचाए रखने के लिए कांग्रेस ने बाड़ेबंदी की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान के कांग्रेस विधायक के साथ ही निर्दलीय और समर्थित पार्टियों के विधायकों को उदयपुर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. इस बार कांग्रेस पार्टी जयपुर के स्थान पर उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी का निर्णय लिया है. हालांकि सभी विधायक एक साथ नहीं जा कर अलग अलग उदयपुर पहुंचेंगे.
ज्यादातर विधायक गुरुवार रात तक उदयपुर पहुंच जाएंगे और कुछ विधायक शुक्रवार को उदयपुर जाएंगे. हालांकि बाड़ेबंदी में सबसे ज्यादा नजर निर्दलीय विधायकों (Barricading of MLA) पर है. क्योंकि, निर्दलीय विधायकों को लेकर ही संशय चल रहा है. भले ही 10 निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने बुधवार को पहुंच गए थे, लेकिन रमिला खड़िया खुशवीर सिंह जोजावर और सुरेश टाक नहीं पहुंचे थे.
पढ़ें. राज्यसभा चुनाव के बीच बाड़ेबंदीः हरियाणा कांग्रेस के 30 विधायकों को किया जा सकता है जयपुर शिफ्ट...राजस्थान के विधायक जाएंगे उदयपुर!
ऐसे में कुछ निर्दलीय विधायकों को लेकर अफवाहें चल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस की उदयपुर में होने वाली बाड़ेबंदी में निर्दलीय विधायकों पर हर किसी की नजर होगी. वैसे तो उदयपुर के उसी अरावली होटल में कांग्रेस विधायकों को बाड़ेबंदी में ले जाया जाएगा, जिसमें कांग्रेस का नव चिंतन शिविर आयोजित हुआ था. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ कमरे जैसलमेर के सूर्यगढ़ में भी बुक करवाने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में कुछ विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में भी रखा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के कुछ विधायक सीधे उदयपुर पहुंचेंगे. इसके साथ ही कुछ चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर आ सकते हैं. फिलहाल कांग्रेस के विधायकों के उदयपुर आने के मामले में पार्टी नेताओं की ओर से चुप्पी साधी गई है.