दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान की महिला विधायक और मंत्री ने केरल में लगाए ठुमके, यह था कार्यक्रम..

केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 (Dancing Rajasthan Women MLAs) में कांग्रेस और भाजपा की महिला विधायक और मंत्रियों ने राजस्थानी संगीत पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा आदिवासी राजस्थानी परिवेश में दिखी .

Women Legislator Conference 2022, Women Legislator Conference 2022 in Thiruvananthapuram
राजस्थान की महिला विधायक और मंत्री.

By

Published : May 28, 2022, 9:32 AM IST

जयपुर/तिरुवनंतपुरम. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 में (Women Legislator Conference 2022) कांग्रेस और भाजपा की महिला विधायक और मंत्रियों ने राजस्थानी संगीत पर जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम में राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh Dancing In Kerala), भाजपा विधायक अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी और विधायक मनीषा पवार ने एक साथ मिलकर घूमर नृत्य की (Dancing Rajasthan Women MLAs) प्रस्तुति दी.

पढ़ें.सांसद किरोड़ी लाल और MLA इंदिरा मीणा ने शादी समारोह में लगाए ठुमके, उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां...देखें VIDEO

विधायक इंदिरा मीणा दिखी आदिवासी राजस्थानी परिवेश में:तिरुवनंतपुरम में आयोजित नेशनल वुमेन लेजिस्लेटर कांफ्रेंस में पहुंची बामनवास विधायक इंदिरा मीना कार्यक्रम में अलग ही अंदाज में नजर आई. महिला विधायक की पोशाक आकर्षण का केंद्र रही. दरअसल विधायक इंदिरा मीणा यहां आदिवासी राजस्थानी थीम की पोशाक में पहुंची.

राजस्थान की महिला विधायक और मंत्री ने केरल में लगाए ठुमके.

जिसके चलते वह तमाम महिला विधायकों में एकदम अलग नजर आई. दो दिवसीय इस सम्मेलन में राजस्थान से अन्य महिला विधायक भी शामिल हुई जिनमें साफिया जुबेर गायत्री त्रिवेदी, गंगा देवी ,कल्पना सिंह और प्रीति शक्तावत के नाम भी शामिल है. वहीं भाजपा विधायक अनिता भदेल और दीप्ति माहेश्वरी ने केरल के राज्यपाल आरिफ हुसैन से शिष्टाचार भेंट भी की.

विधायक इंदिरा मीणा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details