दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : श्रीगंगानगर में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, सभी की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिनमें (quadruplet Birth in Sri Ganganagar) से सभी की मौत हो गई. मौत का कारण कम वजन बताया जा रहा है.

Rajasthan woman Gives Birth to four kids
श्रीगंगानगर में महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

By

Published : Jul 19, 2023, 8:25 PM IST

श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल की नर्सरी में बुधवार को एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन चारों नवजात की मौत हो गई. इनमें दो बेटे और 2 बेटियां थीं. नवजातों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. सभी बच्चों की मौत का कारण कम वजन होना बताया गया है.

नॉर्मल प्रसव से हुआ था जन्म : जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. के एस कामरा ने बताया कि विजयनगर की यादव कॉलोनी निवासी शालू को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद शालू ने नॉर्मल प्रसव से दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया. चारों बच्चे प्रीम्योचर थे, इसलिए उन्हें नर्सरी में रखा गया था. चिकित्सा टीम के भरसक प्रयास के बावजूद नवजातों की जान नहीं बच सकी और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.

पढ़ें. राजस्थान: 3 बेटियों की मां ने एक साथ दिया 3 बेटों को जन्म, 25 दिन बाद मिली छुट्टी

कम वजन के कारण हुई मौत : महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के गर्भवती होने के दौरान उन्हें अल्ट्रासाउंड के दौरान पेट में चार बच्चे होने की जानकारी मिली थी. प्रसव पीड़ा उठने के बाद महिला को परिजनों ने डिलीवरी के लिए श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसकी सामान्य डिलीवरी हुई और एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद बच्चों को नर्सरी में शिफ्ट किया गया था. इनका वजन 500 से 600 ग्राम था. जन्म के बाद से ही इन्हें विशेष उपकरणों में रखा जा रहा था. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. के एस कामरा के अनुसार कम वजन के कारण चारों बच्चों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details