श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल की नर्सरी में बुधवार को एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन चारों नवजात की मौत हो गई. इनमें दो बेटे और 2 बेटियां थीं. नवजातों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. सभी बच्चों की मौत का कारण कम वजन होना बताया गया है.
नॉर्मल प्रसव से हुआ था जन्म : जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. के एस कामरा ने बताया कि विजयनगर की यादव कॉलोनी निवासी शालू को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद शालू ने नॉर्मल प्रसव से दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया. चारों बच्चे प्रीम्योचर थे, इसलिए उन्हें नर्सरी में रखा गया था. चिकित्सा टीम के भरसक प्रयास के बावजूद नवजातों की जान नहीं बच सकी और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई.