दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anju to Return India : प्यार के लिए सरहद पार गई अंजू लौट सकती है भारत, कहा- उसे विलेन बनाया गया, बच्चों के लिए कर रही हूं वापसी

प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान गई अंजू जल्द भारत लौट सकती है. अंजू ने भारतीय मीडिया को बताया कि वीजा खत्म होने के बाद वो भारत लौटेगी.

Rajasthan Woman Anju Crossed Border For Love
Rajasthan Woman Anju Crossed Border For Love

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 8:28 PM IST

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजूभारत वापस आ सकती है. भारतीय मीडिया से हुई बातचीत में अंजू ने बताया कि वह इसी महीने स्वदेश वापसी करेगी. साथ ही भारत लौटकर अपने बारे में दी गई जानकारी को लेकर खुलासा भी करेगी. बता दें कि भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान के नसरुल्ला से निकाह की बातें भी सामने आई थी.

बच्चों के लिए कर रही हूं वापसी :पाकिस्तान से वापसी कर रही अंजू ने कहा कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अलवर लौटकर उनसे बातचीत करेगी और उनके सवालों के जवाब भी देगी. अगर देश की सुरक्षा एजेंसी या फिर अन्य कोई एजेंसी उनसे सवाल जवाब करना चाहती है, तो वह उनके लिए भी तैयार है. अंजू का आरोप है कि पति अरविंद ने उसके बारे में गलत जानकारी लोगों को दी है. उसका दावा है कि वह पाकिस्तान जाकर बहन से अरविंद और अपने रिश्तों के बिखराव की जानकारी दे चुकी थी. अंजू ने कहा है कि इस बारे में वह अपने माता-पिता से भी बात करेगी.

पढे़ं. Anju Shared video from Pakistan अंजू ने पाकिस्तान से भेजा वीडियो, कहा - मेरे बच्चों व परिजनों को परेशान नहीं किया जाए

नसरुल्लाह से रिश्ते को लेकर भी किया खुलासा :भारत की अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ अपने ताल्लुकात को लेकर भी सफाई दी. उसने बताया कि वह नसरुल्ला से शादी करना चाहती थी, लेकिन उससे पहले वह एक दूसरे को समझना चाहते थे. अंजू के मुताबिक पाकिस्तान से नसरुल्लाह भारत आकर उसके माता-पिता से मिलना चाहते थे, ताकि इस रिश्ते से पहले जल्दबाजी में कोई फैसला न लेना पड़े. अंजू ने कहा कि भारत में उसे विलेन बना दिया गया है. बड़ी बेटी और बच्चे उससे बात नहीं करते हैं. अंजू ने कहा कि अगर वह पाकिस्तान में शादी करेगी, तो बच्चों की ख्वाहिश के मुताबिक वह उन्हें पाकिस्तान या भारत में रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details