दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में कड़ाके की ठंड: माउंट आबू में शिमला से ज्यादा सर्दी, -6 डिग्री तक गिरा पारा - माउंट आबू का न्यूनतम तापमान

राजस्थान के कई जगहों पर सुबह से घना कोहरा छाया (Rajasthan weather update) हुआ है. कई जिलों में दिन में भी अंधेरा छाया हुआ है. बीती रात माउंट आबू में माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तो जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Rajasthan Winter Alert
राजस्थान में कड़ाके की ठंड

By

Published : Jan 5, 2023, 1:46 PM IST

माउंट आबू में शिमला से ज्यादा सर्दी

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ठंड और कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. करीब 20 साल में पहली बार माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस और जयपुर का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज (Rajasthan Winter Alert) किया गया. तापमान में गिरावट से माउंट आबू समेत अन्य जगहों पर बर्फ परतें जमी हुई नजर आईं. शिमला से भी ज्यादा ठंड माउंट आबू में पड़ रही है. शिमला में 12.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

तापमान ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा: राजधानी जयपुर समेत राज्य के अन्य जगहों पर तापमान ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विभाग की मानें तो मौसम में बदलाव का दौर आने वाले 72 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू, जोबनेर और सीकर का पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज होने से खेतों में बर्फ जमी नजर आईं. खेतों में बर्फ की परते जमने से फसलों के नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है.

फतेहपुर का न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री, सीकर का - 1.5 डिग्री, चूरू का - 1.5 डिग्री, अलवर का 1.3 डिग्री, भरतपुर का 1.4 डिग्री, बीकानेर का 2.4 डिग्री, पिलानी का 2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. माउंट आबू में सुबह कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानी और झील के किनारे बर्फ जमी हुई नजर आईं.

पढ़ें-सर्दी और कोहरे के बीच यहां डूब गए 30 बीघा खेत, गेहूं की फसल को भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

सेंट्रल पार्क में जमी बर्फ की परतें- राजधानी जयपुर के सेंट्रल पार्क में गुरुवार अलसुबह घास पर बर्फ की परतें जमी हुई नजर आई. रोजाना सुबह सेंट्रल पार्क में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं. तेज कड़ाके की ठंड के साथ सेंट्रल पार्क की घास में बर्फ देखकर कंपकपी छूट गई. राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में खेतों और वाहनों पर भी बर्फ की परते जमी हुई नजर आई.

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 3.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 1.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में -1.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 3.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 3.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 3.7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 3.4 डिग्री सेल्सियस.

पढ़ें:माउंट आबू का तापमान -6 डिग्री पर पहुंचा, देखें Video

जैसलमेर में 7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 2.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में -1.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 3.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 4.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 1.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 4.4 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -1.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 1.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जयपुर के जोबनेर, फतेहपुर, माउंट आबू समेत कई इलाकों में खेतों से लेकर वाहनों पर बर्फ जमी दिखायी दी. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हिटर का सहारा ले रहे हैं. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details