जोधपुर. पंचायत चुनाव के तहत जोधपुर जिले में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान जारी है. प्रथम चरण में फलोदी, बाप, घंटियाली, केरु, मंडोर, ओसियां और तिंवरी पंचायत समिति और इन क्षेत्रों के जिला परिषद वार्ड के लिए मतदान चल रहा है. जोधपुर शहर के नजदीक के इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.
इस बीच कई जगहों पर फर्जी तरीके से मतदान करने की कोशिश की खबरें सामने आई है. मंडोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 और जिला परिषद के वार्ड संख्या 14 के एक मतदान केंद्र पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाकर मतदान करने के लिए प्रवेश करते समय लोगों ने रोका, जिसको लेकर हंगामा हो गया. नौबत यहां तक आई की लोग आपस में उलझ पड़े. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी देखते रहे. हंगामा बड़ा हुआ तो अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया तब कहीं जाकर शांति हुई. वहीं, जिन युवतियों को मतदान से रोका गया था मौके से भागते हुए उन्होंने पत्थर भी फेंके.
सिरोही में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
सिरोही जिले में जिला परिषद और पंचायात समिति के चुनावों को लेकर प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रथम चरण में 8 जिला परिषद सीटों और आबूरोड व रेवदर पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों का उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. वहीं, कई जगहों पर शुरुआत में ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आई, जिसके बाद उन्हें दुरुस्त किया गया.
पहले चरण में जिले की आबूरोड पंचायत में चुनाव हो रहे हैं, जिसमे कुल 15 वार्डों पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान शुरू है. चुनाव को लेकर कुल 126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की ओर से अलग-अलग जाप्ता हर बूथ पर लगाया गया है.
आबूरोड पंचायत समिति में कुल मतदाताओं की बात करें तो 92,859 कुल मतदाता हैं, जिनमे 48,118 पुरुष, 44,740 महिला मतदाता शामिल हैं. 15 वार्डों के लिए 39 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें पूर्व विधायक व पूर्व प्रधान लालाराम गरासिया भी शामिल हैं. मतदान को लेकर धामसरा, गिरवर, खड़ात और निचलागढ़ सहित आदिवासी अंचल में लोगों में खासा उत्साह है.