दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 12 बजे तक हुआ 26.81 फीसदी मतदान

राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव के लिए आज मतदान है. सभी जिलों में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है. वहीं, जोधपुर जिले में कई जगहों पर फर्जी तरीके से मतदान करने की कोशिश की खबरें सामने आई है.

पंचायत चुनाव आज
पंचायत चुनाव आज

By

Published : Aug 26, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 1:47 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव के तहत जोधपुर जिले में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान जारी है. प्रथम चरण में फलोदी, बाप, घंटियाली, केरु, मंडोर, ओसियां और तिंवरी पंचायत समिति और इन क्षेत्रों के जिला परिषद वार्ड के लिए मतदान चल रहा है. जोधपुर शहर के नजदीक के इलाकों में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

दौसा में पंचायत चुनाव

इस बीच कई जगहों पर फर्जी तरीके से मतदान करने की कोशिश की खबरें सामने आई है. मंडोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 6 और जिला परिषद के वार्ड संख्या 14 के एक मतदान केंद्र पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाकर मतदान करने के लिए प्रवेश करते समय लोगों ने रोका, जिसको लेकर हंगामा हो गया. नौबत यहां तक आई की लोग आपस में उलझ पड़े. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी देखते रहे. हंगामा बड़ा हुआ तो अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया तब कहीं जाकर शांति हुई. वहीं, जिन युवतियों को मतदान से रोका गया था मौके से भागते हुए उन्होंने पत्थर भी फेंके.

सिरोही में मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

सिरोही जिले में जिला परिषद और पंचायात समिति के चुनावों को लेकर प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रथम चरण में 8 जिला परिषद सीटों और आबूरोड व रेवदर पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों का उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. वहीं, कई जगहों पर शुरुआत में ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आई, जिसके बाद उन्हें दुरुस्त किया गया.

पहले चरण में जिले की आबूरोड पंचायत में चुनाव हो रहे हैं, जिसमे कुल 15 वार्डों पर सुबह से शांतिपूर्ण मतदान शुरू है. चुनाव को लेकर कुल 126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की ओर से अलग-अलग जाप्ता हर बूथ पर लगाया गया है.

मतदाताओं की लंबी लाइन.

आबूरोड पंचायत समिति में कुल मतदाताओं की बात करें तो 92,859 कुल मतदाता हैं, जिनमे 48,118 पुरुष, 44,740 महिला मतदाता शामिल हैं. 15 वार्डों के लिए 39 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें पूर्व विधायक व पूर्व प्रधान लालाराम गरासिया भी शामिल हैं. मतदान को लेकर धामसरा, गिरवर, खड़ात और निचलागढ़ सहित आदिवासी अंचल में लोगों में खासा उत्साह है.

रेवदर पंचायत समिति की बात करें तो रेवदर पंचायत समिति में कुल 21 वार्ड हैं, जिसमें कुल मतदाता 1,59,744 हैं जिनमें महिला मतदाता 74,643 और पुरुष मतदाता 85,100 और एक अन्य मतदाता शामिल है. 21 वार्डों के लिए 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. रेवदर पंचायत में 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

भरतपुर में मतदान जारी.

पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद शांतिपूर्ण मतदान को लेकर लगातार मॉनिटरिग कर रहे हैं. चुनाव को लेकर 1391 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. साथ ही 3 पुलिस उप अधीक्षक, 8 पुलिस निरीक्षक, 37 सहायक पुलिस उप निरीक्षक और 206 हेड कांस्टेबल की भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, रेवदर में विधायक जगसीराम कोली ने भी मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की.

भरतपुर में 10 बजे तक 8.45 फीसदी मतदान

भरतपुर जिले में पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावों के पहले चरण के तहत गुरुवार को बयाना, रूपवास, वैर और भुसावर पंचायत समितियों में मतदान आयोजित हो रहा है. सुबह 10 बजे तक सभी पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से 8.45% मतदान हुआ. इस दौरान बयाना पंचायत समिति के 2 बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत सामने आई, जिसके चलते करीब आधे घंटे देर से मतदान शुरू हो पाया.

दौसा में शांतिपूर्ण हो रहा मतदान

दौसा में गुरुवार को पहले चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों महुवा, सिकराय और बैजूंपाड़ा पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. कई स्थानों पर प्रशासन को चुनाव शुरू करवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ा. ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते कई जगह देर से मतदान शुरू हुआ. 459 मतदान केंद्रों पर 228 प्रत्याशियों के भाग्य दांव पर लगे हुए हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details