उदयपुर.उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की नृशंस हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ ही पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, बुधवार को दर्जी कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम एमबी अस्पताल (Udaipur Murder Case) में मेडिकल ज्यूरिस्ट की टीम ने किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर लेकर पहुंचे. अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और पुलिस में विवाद हो गया. पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और समाज के लोग अशोक नगर श्मशान में अंतिम संस्कार की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी. इसके बाद परिजन कन्हैया लाल के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे. इस दौरान उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान 'कन्हैया अमर रहें' के नारे लगे. पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे.
कटारिया बोले- करूंगा पर्दाफाश:बुधवार कोभाजपा नेतागुलाबचंद कटारिया एमबी अस्पताल के मोर्चरी के बाहर पहुंचे. कटारिया ने कहा (Gulabchand kataria On Udaipur Murder) कि राजस्थान में ये पांचवीं घटना है. ऐसा लग रहा है मानो एक के बाद एक सीरिज चल रही है. उन्होंने जिले के एसपी पर भी निशाना साधा. कहा कि एसपी को मामले की गंभीरता समझनी चाहिए थी, मामले में एएसआई को सस्पेंड करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. इसमें पुलिस की गलती ये है कि जिस तरह से हत्या हुई है और वीडियो वायरल हुए हैं, इससे ऐसा लगता है कि तालिबानी स्वभाव के लोग जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो बनाकर द्वेष की भावना फैला रहे हैं. यह मामला पूरा एक ही व्यक्ति ने नहीं किया है इसके पीछे कोई न कोई एजेंसी लगी हुई है. इस घटना में कई लोग जुड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना के पीछे लगा रहूंगा और इस गैंग का पर्दाफाश करूंगा. इस घटना को एक दिन में नहीं सुलझा सकते हैं.
जगन्नाथ यात्रा पर प्रशासन को चेताया: कटारिया ने कहा कि घटना का वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो गए. घटना के बाद आरोपी वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है, पता नहीं इनके दिमाग में क्या जहर था, किन लोगों के कारण ये घटना घटित हुई. उन्होंने कहा कि 1 जुलाई को जगन्नाथ यात्रा निकलेगी. प्रशासन को जो करना है कर ले और यात्रा को रोक कर भी देख लें.
देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान:अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. देश में हम तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे. चाहे जाने ही चली जाए. ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है. धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है. यह गलत है.