उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की 28 जून को दिनदहाड़े निर्मम हत्या (Udaipur Murder Case) कर दी गई. मामले में एनआईए और एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. एटीएस ने रविवार देर रात चार और आरोपियों को हिरासत में लिया (Four more accused in custody) है. एटीएस ने रविवार रात को चारों आरोपियों को उदयपुर के एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है. इनमें अब्दुल रज्जाक, रियासत हुसैन, वसीम अतहारी, अख्तर रजा शामिल है. आरोप है कि इनमें से दो आरोपियों ने हत्यारे गौस मोहम्मद को पाकिस्तान भेजा था.
आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील- दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए रविवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में 10 घंटे की ढील दी थी. अब आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई है. आज सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. आज दोपहर तक इंटरनेट सेवा भी बहाल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आज उदयपुर के दौरे पर आएंगे. वे मृतक कन्हैयालाल के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे.