नई दिल्ली :राजस्थान के लिए पहली ऑक्सीजन ट्रेन शुक्रवार सुबह कोटा पहुंचेगी. यह ट्रेन गुजरात के हापा से कोटा के लिए रवाना हुई है. जिसमें LMO के 3 टैंकर हैं. आरओ मोड में ये टैंकर एमबीडब्ल्यूटी वैगनों पर लदे 40.64 टन के एलएमओ ले गए और गुरुवार को 11:53 बजे हापा से रवाना हुए हैं.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोटा पहुंचने के लिए हापा, राजकोट, वीरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, नागदा के माध्यम से 920 किमी की यात्रा तय करेगी. ऑक्सीजन टैंकरों की आपूर्ति मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, जामनगर द्वारा की जा रही है. बुधवार को, रेलवे ने बताया कि 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है.