दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

40 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचेगी राजस्थान - ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक होने के नाते राजस्थान को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 40 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ शुक्रवार को पहुंचने वाली है.

rajasthan
rajasthan

By

Published : May 6, 2021, 6:47 PM IST

Updated : May 6, 2021, 7:15 PM IST

नई दिल्ली :राजस्थान के लिए पहली ऑक्सीजन ट्रेन शुक्रवार सुबह कोटा पहुंचेगी. यह ट्रेन गुजरात के हापा से कोटा के लिए रवाना हुई है. जिसमें LMO के 3 टैंकर हैं. आरओ मोड में ये टैंकर एमबीडब्ल्यूटी वैगनों पर लदे 40.64 टन के एलएमओ ले गए और गुरुवार को 11:53 बजे हापा से रवाना हुए हैं.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोटा पहुंचने के लिए हापा, राजकोट, वीरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा, नागदा के माध्यम से 920 किमी की यात्रा तय करेगी. ऑक्सीजन टैंकरों की आपूर्ति मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, जामनगर द्वारा की जा रही है. बुधवार को, रेलवे ने बताया कि 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर ली है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचेगी राजस्थान

यह भी पढ़ें-कोरोना हालात पर मोदी ने की व्यापक समीक्षा, सबसे ज्यादा मार झेल रहे 12 राज्यों का लिया जायजा

जिससे देश भर के 137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) वितरित किया गया है. अब तक रेलवे ने 174 मीट्रिक टन LMO को महाराष्ट्र में वितरित किया है. उत्तर प्रदेश को 641 एमटी, मध्य प्रदेश को 190 एमटी, हरियाणा को 229 एमटी, तेलंगाना को 127 एमटी और दिल्ली को 707 एमटी ऑक्सीजन भेजा गया है.

Last Updated : May 6, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details