शिमला:हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Himachal Police Recruitment Paper Leak Case) में अब एक नया मोड़ आ गया है. हिमाचल पुलिस के मुताबिक इस मामले का किंग पिन यानी मुख्य आरोपी राजस्थान में है. दरअसल हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने ट्वीट किया कि, 'जुर्म करके भागना तो संभव है, परंतु हिमाचल प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से बचना नामुमकिन है. कांस्टेबल पेपर लीक में, सोलन module के king-pin को हिमाचल और राजस्थान पुलिस गिरफ्तार करने की हर संभव कोशिश कर रही है. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का भी पिछले हफ्ते पेपर लीक हुआ था.' डीजीपी संजय कुंडू ने लिखा है कि, 'इस module का सरगना संदीप टेलर, आयकर विभाग चित्तौड़गढ़ राजस्थान में कर-सहायक के पद पर कार्यरत है. इन्होंने पैसे कैश और ऑनलाइन mode से प्राप्त किए, और कुछ पैसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर भी किए, जिससे इनकी पत्नी भी मुल्ज़िम बन गई है. इनकी पत्नी राजस्थान सरकार में TGT है.'
हिमाचल पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक आरोपी चितौड़गढ़ में टैक्स असिस्टेंट ग्रुप-सी के पद पर तैनात है और आरोपी ने 7 अभ्यर्थियों से पेपर लीक के बदले तीन-तीन लाख रुपये लिए थे. ये पैसा दो दलालों के माध्यम से लिया गया था और 80 से 90 फीसदी पेमेंट ऑनलाइन हुई थी. आरोपी की पत्नी के खाते में रकम गई थी. हिमाचल पुलिस की एक टीम गिरफ्तारी के लिए चितौड़गढ़ भेजी गई है. बता दें कि राजस्थान में भी हाल ही में हिमाचल की तरह पेपर लीक की हुआ है.
हिमाचल पुलिस के मुताबिक हिमाचल के जिन 7 कैंडिडेट से रुपये लिए गए वो सोलन और अर्की के हैं. जबकि वीरेंद्र कुमार और देवराज नाम के दो लोगों ने मिडिलमैन यानी बिचौलिये की भूमिका निभाई. इन दोनों को एसआईटी की तरफ से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. संदीप टेलर ने इन दोनों को 50-50 हजार रुपये दिए थे. संदीप टेलर की पत्नी रिंकी पूर्वा इस समय सीकर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीजीटी साइंस की अध्यापक है. जिसके खाते में भी कुछ रकम जमा करवाई गई थी. इस मामले को लेकर एक टीम राजस्थान के चित्तौड़गढ़ भेजी गई है और हिमाचल प्रदेश के डीजीपी लगातार राजस्थान के डीजीपी के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ और सीकर जिले के एसपी के साथ संपर्क में हैं.
हिमाचल पुलिस पेपर लीक मामले में (Himachal Police paper leak Case) अब तक कुल 92 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 63 पुलिस भर्ती के उम्मीदवार हैं. जबकि 3 उम्मीदवारों के पिता को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 15 दलाल हिमाचल और 10 एजेंट दूसरे राज्यों से भी गिरफ्तार किए गए हैं. सोलन जिले में पेपर लीक मामले में एसआईटी की तरफ से 14 मोबाइल फोन औऱ 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं.
75803 अभ्यर्थियों को दोबारा देनी होगी लिखित परीक्षा:हिमाचल में 75 हजार से अधिक युवाओं ने परीक्षा दी थी. बाद में यह खुलासा हुआ कि कुछ अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने लिखित परीक्षा में अच्छे अंक लिए, लेकिन उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत खराब था. वहीं से कांगड़ा पुलिस को शक हुआ और धांधली सामने आई. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक की एवज में 8 से 10 लाख रुपए तक चुकाए हैं. कयास लगाया जा रहा है कि पेपर लीक होने के बाद कम से कम 2 हजार अभ्यर्थियों तक पहुंचाया गया. इस तरह यह घोटाला डेढ़ सौ करोड़ से अधिक का हो सकता है. अब हिमाचल के 75803 अभ्यर्थियों को दोबारा लिखित परीक्षा देनी होगी. यह भर्ती प्रक्रिया पुलिस कॉन्स्टेबल के 1334 पद भरने के लिए शुरू की गई थी.