सिरोही.जिले में बिपरजॉय चक्रवात तूफान का असर शुक्रवार से देखने को मिल रहा हैं. हालांकि सोमवार को बारिश का दौर थमा हुआ हैं पर कई जगह आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज सिरोही में येलो अलर्ट है. जिले में पिछले 24 घंटो में बारिश की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश शिवगंज तहसील में हुई हैं. जहां पिछले 24 घंटे में 345 एमएम करीब 14 इंच बारिश दर्ज की गई हैं. इसी प्रकार आबूरोड में 109, पिंडवाड़ा में 110,सिरोही में 78 , देलदार में 62 व रेवदर में 155 एम एम बारिश दर्ज की गई हैं. जिले के 20 में से 12 बाँध ओवरफ्लो हो गए हैं. तूफान का सबसे ज्यादा कहर माउंट आबू में देखने को मिला जहां बारिश और तेज हवाओं के चलते कई पेड़ और खम्बे गिर गए है. जिसकी वजह से पिछले 4 दिनों से बिजली पानी को लोग तरस रहे हैं.
जिले में बारिश से बिगड़े हालात :जिले में तेज़ बारिश के बाद माउंट आबू, आबूरोड, और शिवगंज में सबसे ज्यादा हालत बिगड़े हैं. शिवगंज में मुसलाधार बारिश के बाद बस्तियों में पानी भर गया जहां प्रशासन और स्थानीय विधायक ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की. आबूरोड में बारिश के बाद कई कॉलोनियो में पानी भर गया रेवदर - आबूरोड मार्ग प्रभावित हुआ जिसे डाइवर्ट किया गया. उधर तेज़ बारिश में बत्तीसा नाले में पानी का वेग तेज़ आने से तरतोली से मुंगथला को जोड़ने वाला पुल बह गया. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है. रेवदर में भी कई जगह रपट बहने से दर्जनों गाँवों का सम्पर्क टूट गया है.
माउंट आबू में प्रशासनिक लापरवाही के चलते बिगड़े हालात, अब तक न बिजली न पानी और न मोबाइल में नेटवर्क :प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पर बिपरजॉय तूफान में आई बारिश और हवा के बीच प्रशासनिक लापरवाही का आलम देखा गया. नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने कहा कि पूर्व में कई बार भारी बारिश और तेज तूफान आए परंतु तत्कालीन प्रशासनिक तत्परता के बाद जल्द ही हालात सामान्य हो जाते थे. इस बार प्रशासनिक अधिकारी फेल साबित हो गए. पूर्व में आपदा आने पर माउंट आबू में सीआरपीएफ, सेना, वायुसेना के स्टेशनों से मदद ली जाती थी. इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और संगठनों से भी संपर्क कर राहत व बचाव कार्य किया जाता था. परंतु इस बार प्रशासन ने किसी से भी संपर्क नहीं किया. जिसके चलते शहर में ऐसे हालात बने हैं. पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं हैं न ही पानी आ रहा हैं नेटवर्क नहीं होने से लोग किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरे पड़े हैं जिसे 4 दिन बाद भी हटाया नहीं गया है.