रायपुर:डिजिटल तकनीक ने जिस तरह से लोगों का कार्य आसान किया है. उससे ज्यादा लोगों के सामने डिजिटल दुनिया ने कई परेशानी खड़ी कर दी है. डिजिटल वर्ल्ड में अगर आपने थोड़ी सी लालच की तो बड़ी से बड़ी परेशानी में आप फंस (rajasthan sextortion gang cheating people in chhattisgarh) जाएंगे. साइबर वर्ल्ड की दुनिया में अगर आपने अपने आप से नियंत्रण को खो दिया तो आप बड़ी समस्या में फंस जाएंगे. ऐसी ही एक समस्या को जन्म देता है सेक्सटॉर्शन से जुड़ा ( rajasthan sextortion gang) मामला. जो तेजी से बढ़ता जा रहा है. सेक्सटॉर्शन यानी हवस की भूख मिटाने का लालच दो और फिर अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठते रहो. बैंकिंग फ्रॉड के मामले में सबसे आगे रहने वाला झारखंड के जामताड़ा गैंग को सेक्सटॉर्शन गैंग ने पछाड़ दिया है. बैंकिंग ठगी के मामले में राजस्थान का यह सेक्सटार्शन गैंग (sextortion gang defeated jamtara gang in cyber fraud) सबसे आगे चल रहा है.
दुर्ग में सेक्सटॉर्शन का सबसे बड़ा मामला आया था सामने: दुर्ग के साइबर सेल ने सेक्सटोर्शन के मामले में हरियाणा से वकील अहमद को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पिछले 2 साल में देश भर के 910 लोगों को ब्लैकमेल किया. इनमें से 467 पीड़ितों ने केंद्र के नेशनल सायबर क्राइम पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज कराई. आरोपी के खिलाफ तेलंगाना में 78 केस दर्ज हुए, जबकि छत्तीसगढ़ में दुर्ग के साथ दो और जिले में गिरोह के खिलाफ अपराध दर्ज है. 83 मामलों में ही एफआईआर है, जबकि दुर्ग में 40 शिकायतें भी सामने आईं हैं, जिसमें एक मामला दर्ज हुआ था.
सेक्सटॉर्शन गैंग ऐसे वारदात को देता है अंजाम:सेक्सटॉर्शन गैंग अपना शिकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढता है. वह अलग अलग तरह के फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब कोई उसका रिक्वेस्ट स्वीकार कर ले तो उससे वीडियो कॉल के जरिए बातचीत शुरू कर देता है. इस दौरान आपत्ति जनक तस्वीरें लेने को बाध्य कर देता है. इसके बाद तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता है. इतना ही नहीं बल्कि इस गैंग के मेंबर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देता है. सेटेलमेंट के नाम पर पैसों की मांग की जाती है.
ये भी पढ़ें: दुर्ग सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड का बड़ा खुलासा, 910 लोगों को बना चुका है शिकार
सेक्सटॉर्शन के मामलों पर क्या कहतें हैं साइबर एक्सपर्ट:साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू बताते हैं कि "रायपुर में सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़ रहे हैं. सेक्सटॉर्शन गैंग फेसबुक या सोशल मीडिया माध्यम से संपर्क करते हैं. आपसे बात करने के बाद व्हाट्सएप या मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग करते हैं. जैसे ही वीडियो कॉलिंग आप पिक करते हैं. वैसे ही यह 5 या 10 सेकंड में कट जाते हैं. उसके बाद आपके वीडियो को दूसरे गलत वीडियो के साथ जोड़कर वापस भेजते हैं. उसके बाद कहते हैं कि आपने कुछ गलत चैट किया है या गलत चैट में बातें की है. यह वीडियो आपके फ्रेंड लिस्ट में भेज देंगे. इस तरह से यह लोगों को परेशान करते हैं. यदि आप इनको इग्नोर करते हैं या पैसा नहीं देते हैं. उसके बाद कोई दूसरा बंदा कॉल करता है. वह कहता है कि क्राइम ब्रांच से है. उसको खबर मिली है कि आपने यह गलत काम किया है. उसके लिए अरेस्ट करना चाहता है. यदि आप इस चीज से बचना चाहते हैं तो सेटलमेंट के लिए आप पैसा दें. इस तरह से लोग डर कर पैसा दे देते हैं. यह चीजें कभी पुलिस को बताते भी नहीं है.