अजमेर.अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम समुदाय की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के लड़कियों को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर एक ओर जहां उनका विरोध हो रहा है. वहीं सरवर चिश्ती ने अब अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है. चिश्ती ने कहा कि उनके कहने का मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसके बाद भी यदि किसी को उनकी बात से ठेस पहुंचती है तो उन्हें खेद और वह माफी मांगते हैं. बता दें कि सरवर चिश्ती ने यह बयान अमेरिका से जारी किया है. चिश्ती 1 हफ्ते से विदेश यात्रा पर हैं.
ये भी पढ़ेंःMovie Ajmer-92: दरगाह के खादिम का विवादित बयान, नारी पर तो विश्वामित्र भी फिसल गए थे-सरवर चिश्ती
वह आपस में बातचीत का वीडियो थाः सरवर चिश्ती ने कहा कि फिल्म अजमेर-92 को लेकर इंटरव्यू मैंने दिया था. उस इंटरव्यू के बाद आपस में बातचीत हो रही थी. तब किसी ने वह वीडियो बना लिया था. चिश्ती ने कहा कि मेरा मतलब यह था कि आदमी हर तरह के करप्शन बर्दाश्त कर लेता है, लेकिन जब इसमें महिलाओं की बात होती है तो बड़े-बड़े बाबा लोगों को जेल की हवा खानी पड़ती है, मेरे कहने का यह मतलब था. उन्होंने कहा कि मेरी बात से किसी को तकलीफ हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं, खेद प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि वह मेरा बयान नहीं था मैं उस वक्त आम बोलचाल वाली बातचीत कर रहा था.
ये भी पढ़ेंःRajasthan : अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा नेता नीरज जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, कहा - होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
गलतियों का पुतला है इंसानः उन्होंने अपनी सफाई में आगे कहा कि उस वक्त मुझे नहीं मालूम कि मैं क्या बोल रहा था. मेरा मतलब केवल यही था कि जो लोग ऐसे मामलों में शामिल होते हैं वह सीधे जेल जाते हैं. मेरी ऐसी कोई मानसिकता नहीं है, मेरे कहने से किसी को बुरा लगा है तो मैं सॉरी फील करता हूं. बातचीत में चिश्ती ने कहा कि हर घर में मां-बेटी होती है. जिनका सम्मान होता है. ऐसे में कोई भी ऐसी बात नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मैं दरगाह से ताल्लुक रखता हूं. उसकी गरिमा को ध्यान में रखते हुए मैं माफी मांगता हूं. चिश्ती ने कहा कि इंसान गलतियों का पुतला है. उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में हैं एक माह बाद लौटेंगे.
विरोध के बाद ठंडे हुए तेवर: चिश्ती के विवादित बयान का विरोध हो रहा था. बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जा रही थी. बताया जा रहा है कि खादिम समुदाय में भी अंदरुनी रूप से कुछ लोग उनके बयान का विरोध कर रहे थे और उन्होंने अंजुमन कमेटी के सदर को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा था. इसी तरह अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर और भाजपा नेता नीरज जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग, राजस्थान पुलिस से सरवर चिश्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
यह था मामला: अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कह रहे हैं कि आदमी पैसों से करेप्ट नहीं हो सकता. मूल्यों से करेप्ट नहीं हो सकता, "लड़की चीज ही ऐसी है कि बड़े से बड़ा आदमी फिसल जाता है". "चिश्ती आगे कहते हैं कि वह थी न जिनका नाम मीनाक्षी था हां-हां मेनका... क्या नाम है उनका जो पेड़ के नीचे बैठते थे, विश्वामित्र जैसे भटक सकते हैं". अच्छा जितने भी बाबा लोग जेल में हैं वह सिर्फ लड़की के मामले में फंसे हैं. यह ऐसा सब्जेक्ट है कि बड़े से बड़ा फिसल जाता है.