सीकर.राजस्थान के सीकर की रहने वाली प्रियन सेन ने भारत का नाम रोशन किया है. साल 2022 में मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप रहीं प्रियन ने अब मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही वो ये खिताब जीतने वाली राजस्थान की पहली लड़की बन गई हैं. इस इवेंट का आयोजन डिवाइन ब्यूटी की ओर से दिल्ली के जेएनएल में किया गया था. वहीं, प्रियन के पास केवल सौंदर्य ही नहीं, बल्कि विद्या का भी गहरा सागर है. उन्होंने कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई की है. साथ ही वो अब नए मंचों पर कदम बढ़ाने के बारे में भी सोच रही हैं. पढ़ाई के साथ ही वो मिस इंडिया की तैयारी भी कर रही हैं.
वहीं, अब प्रियन वियतनाम में भारत का प्रतिनिधितिव करेंगी. बता दें कि मिस अर्थ इंडिया 2023 कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था, जिसे डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल की ओर से आयोजित किया गया था. इधर, अपनी इस उपलब्धि के लिए प्रियन पूरी तरीके से लक्ष्य के प्रति उनके समर्पण को बताती हैं. प्रियन की मां एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटी ने अपनी मेहनत व परिश्रम से यह हासिल किया है. बेटी की इस सफलता को देख वो गौरवान्वित महसूस करती हैं.