दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात - सीकर की रहने वाली प्रियन सेन

राजस्थान की बेटी प्रियन सेन ने मिस अर्थ इंडिया का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वहीं, सीकर की रहने वाली प्रियन वियतनाम में देश का प्रतिनिधितिव करेंगी.

Miss Earth India 2023
Miss Earth India 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 6:57 PM IST

सीकर.राजस्थान के सीकर की रहने वाली प्रियन सेन ने भारत का नाम रोशन किया है. साल 2022 में मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप रहीं प्रियन ने अब मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही वो ये खिताब जीतने वाली राजस्थान की पहली लड़की बन गई हैं. इस इवेंट का आयोजन डिवाइन ब्यूटी की ओर से दिल्ली के जेएनएल में किया गया था. वहीं, प्रियन के पास केवल सौंदर्य ही नहीं, बल्कि विद्या का भी गहरा सागर है. उन्होंने कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई की है. साथ ही वो अब नए मंचों पर कदम बढ़ाने के बारे में भी सोच रही हैं. पढ़ाई के साथ ही वो मिस इंडिया की तैयारी भी कर रही हैं.

वहीं, अब प्रियन वियतनाम में भारत का प्रतिनिधितिव करेंगी. बता दें कि मिस अर्थ इंडिया 2023 कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था, जिसे डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल की ओर से आयोजित किया गया था. इधर, अपनी इस उपलब्धि के लिए प्रियन पूरी तरीके से लक्ष्य के प्रति उनके समर्पण को बताती हैं. प्रियन की मां एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटी ने अपनी मेहनत व परिश्रम से यह हासिल किया है. बेटी की इस सफलता को देख वो गौरवान्वित महसूस करती हैं.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान की बेटी अवनि लेखरा ने फिर किया गौरवान्वित, सीएम गहलोत सहित राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाई

प्रियन के मेंटर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने कहा कि प्रियन ने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए ढेरों कठिनाइयों का सामना किया है और उसी का प्रतिफल उन्हें इस खिताब के रूप में मिला है. निमिषा ने आगे बताया कि प्रियन ने अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हुए अपने पैशन पर ध्यान दिया और मिस राजस्थान से लेकर मिस अर्थ तक का सफर तय किया है, जो कोई छोटी बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details