नई दिल्ली : राजस्थान की राजनीतिक सरगर्मी (rajasthan political crisis) के बीच सचिन पायलट मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट निजी काम से दिल्ली आए हैं और इसका मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है. वे दोपहर में नियमित उड़ान से दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि पार्टी आलाकमान से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर बात हुई है. पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पायलट ने आलाकमान से कहा था कि विधायकों को साथ लाना उनकी जिम्मेदारी है.
खबरों का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने न तो पार्टी आलाकमान से बात की है और न ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी तथा अफवाहों को झूठा बताया है.
गौरतलब है कि पायलट को राजस्थान में अशोक गहलोत के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, जहां अब राजनीतिक संकट देखा जा रहा है. पार्टी पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री गहलोत के वफादारों के कुछ कार्यों की आलोचना किये जाने के बाद सूत्रों का कहना है कि सार्वजनिक रूप से मुखर रहे नाराज विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय अंतरिम पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा राज्य में भेजे गए पर्यवेक्षकों द्वारा रिपोर्ट को देखने के बाद लिया जाएगा.