दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big News : कांग्रेस आलाकमान का सख्त रुख, मंत्री धारीवाल और जोशी को कारण बताओ नोटिस - Jaipur Latest News

कांग्रेस आलाकमान ने मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को (Show cause notices issued to ministers) कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन नेताओं से पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी विरोधी कृत्य क्यों किए और रविवार को निर्धारित विधायक दल की बैठक को दरकिनार कर पृथक बैठक क्यों बुलाई गई थी.

Rajasthan Political Crisis
धारीवाल और महेश जोशी को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Sep 26, 2022, 8:22 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच अब पार्टी आलाकमान ने सख्त रुख अख्तियार किया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी (Show cause notices issued to ministers) किया गया है. इन नेताओं से पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी विरोधी कृत्य क्यों किए और रविवार को निर्धारित विधायक दल की बैठक को दरकिनार कर पृथक बैठक क्यों बुलाई गई थी.

हालांकि, पहले चार नेताओं को नोटिस देने की बातें कही जा रही थी, जिसमें मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, महेंद्र चौधरी के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल (Parliamentary Affairs Minister Shantilal Dhariwal) का नाम शामिल था. लेकिन सूत्रों की मानें तो केवल दो नेताओं को ही फिलहाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें - पायलट की राह में रोड़ा बने सीएम गहलोत, दांव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद और मुख्यमंत्री की कुर्सी

दरअसल, मुख्य सचेतक महेश जोशी (Chief Whip Mahesh Joshi) को विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों को फोन करने और संसदीय कार्यमंत्री शांतिलाल धारीवाल को पूर्व निर्धारित बैठक के इतर अपने निवास पर अनौपचारिक बैठक बुलाने के बाबत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं, मंत्री महेश जोशी ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई नोटिस नहीं मिला है. ऐसे में संभावना है कि मंगलवार को आधिकारिक रूप से इन नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details