श्रीगंगानगर. पंजाब से फरार अमृतपाल सिंह को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार, अमृतपाल के राजस्थन में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. इस इनपुट के बाद बड़ा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. यह आपरेशन हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में चलाया जा रहा है. ये दोनों जिले पंजाब बॉर्डर से लगते जिले हैं.
सूत्रों के अनुसार, इस सर्च अभियान में राजस्थान पुलिस और अन्य एजेंसियों को कुछ कामयाबी भी मिली है. हालांकि यहां अभियान पूरी तरह गोपनीय तरीके से चलाया जा रहा है. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि जब तक सर्च आपरेशन पूरी नहीं हो जाता तब तक ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ हद तक आपरेशन में सफलता मिली है और कुछ अहम् जानकारियों भी मिली है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम कार्य कर रही है और जो जानकारियां मिली है उन्हें पब्लिक डोमेन में शेयर करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि जो सफलता मिली है वह बताना उचित नहीं है.