जयपुर.खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में रजिस्ट्रार बताने वाले एक शख्स ने जयपुर के कई लोगों को शिकार बनाते हुए 33 लाख रुपए से ज्यादा रुपए ठग लिए हैं. इसके लिए उसने एक कंसल्टेंसी फर्म के मार्केटिंग हेड को मोहरा बनाया. अब वो न तो कॉल अटेंड कर रहा है और न ही रुपए लौटा रहा है. इस संबंध में कोर्ट इस्तगासे के जरिए सिंधी कैंप थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
मूलतः कन्नौर (केरल) हाल जयपुर के श्रीनाथ होटल निवासी रामदास तुलसीदास ने कोर्ट इस्तगासे के मार्फत सिंधी कैंप थाने में मनोज गुप्ता और बिंदू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें उसने बताया कि वो रोटोन कंसल्टेंसी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है. नवंबर 2021 में किसी काम से वो दिल्ली गया था. जहां उसके मित्र नितिन साडेकर ने उसे बिंदू सिंह नाम की एक महिला से मिलवाया. उस महिला ने ही उसे मनोज गुप्ता नाम के एक शख्स से मिलवाया. जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय के शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रार बताया. अपनी जान पहचान और रसूख के दम पर उसने कोई भी काम निकलवाने की बात कही थी.
परिवादी (रामदास तुलसीदास) का आरोप है कि दिसंबर 2021 में उसके पास मनोज गुप्ता ने कॉल किया और कहा कि मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. पांच लाख एडवांस देने पर वह किसी भी बच्चे के कम अंक आने पर भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिला सकता है. कुछ दिन बाद वो जयपुर में सिंघी कैंप के पास होटल जयपुर सेंट्रल में परिवादी से मिला. उसने अपने परिचित डॉ. जसवंत, राकेश चौधरी और प्रवीण को आरोपी मनोज गुप्ता से मिलवाया और उनकी बेटियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए बात की. आरोपी मनोज गुप्ता के कहने पर उन्होंने 3,20,000 रुपए उसकी पत्नी साक्षी गुप्ता के खाते में बतौर एडवांस ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद परिवादी ने राकेश चौधरी के दोस्त वीरेंद्र सिंह की मुलाकात भी आरोपी मनोज गुप्ता से करवाई. उसने वीरेंद्र सिंह को एप्रोच लगाकर केंद्र में बड़ा राजनीतिक ओहदा दिलाने के नाम पर अपने झांसे में ले लिया. उससे भी 9 लाख रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करवा लिए. जबकि एक लाख रुपए दिल्ली की एक होटल में नकद भी ले लिए.