दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : दौसा में बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल की जयपुर में मौत, सीएम गहलोत ने 1 करोड़ की आर्थिक मदद का किया ऐलान - गोली से घायल कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह की मौत

राजस्थान के दौसा जिले में बदमाशों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सिपाही के परिजनों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. मृतक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन के अलावा 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही गैलेंट्री अवार्ड के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश की जाएगी.

Rajasthan Police constable Prahlad Singh
राजस्थान पुलिस का सिपाही प्रह्लाद सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 7:33 PM IST

दौसा में बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल की जयपुर में मौत.

जयपुर.राजस्थान के दौसा जिले में बदमाशों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सिपाही प्रह्लाद सिंह तंवर के परिजनों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. मृतक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन के अलावा 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही गैलेंट्री अवार्ड के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश की जाएगी.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा :सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपए दिए जाएंगे और कुल 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद परिवार को दी जाएगी. सिपाही प्रह्लाद सिंह पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलेगा और स्पेशल पीपी लगाया जाएगा. मृतक के आश्रितों को गृह जिले या पोस्टिंग वाले जिले में एमआईजी श्रेणी का आवास दिया जाएगा. इसके अलावा उनकी पत्नी को कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा.

पढे़बदमाशों की फायरिंग में सिपाही जख्मी, हालत नाजुक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दिवंगत कांस्टेबल की याद में रखा मौन :पुलिस मुख्यालय में हुई क्राइम मीटिंग के दौरान सीएम अशोक गहलोत और पुलिस अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सिपाही को श्रद्धांजलि दी. बाद में सीएम ने कहा कि प्रह्लाद सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों की गोली लगने से उनका निधन हो गया.

बुधवार को लगी थी गोली, आज तोड़ा दम :दौसा के रेटा गांव में बदमाशों का पीछा करते समय बुधवार को पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान बदमाशों ने सिपाही प्रह्लाद सिंह पर फायरिंग कर दी थी. इसमें गोली उनके सिर में लगी थी, उन्हें जयपुर रेफर किया गया और सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. शुक्रवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश की.

Last Updated : Aug 25, 2023, 7:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details