जयपुर. राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में अवैध कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पता चला की ये लोग यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करो सिस्टम हैंक होने का झांसा देकर अकाउंट की जानकारी लेते थे और निशाना बना रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवतियां, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में दबिश देकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इलाके में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर की सूचना पर जानकी टावर की तीसरी मंजिल पर दबिश दी गई. अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारकर 32 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल निवासी हैं.
विदेशी नागरिकों को भयभीत करके लेते थे बैंक डिटेल्स : एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जयपुर में बैठकर यूएसए के नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करके बताते थे कि आपका सिस्टम हैक हो चुका है. हैकर आपकी आईडी से पोर्न वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इस तरह विदेशी नागरिकों को भयभीत कर के बैंक खाते की जानकारी ले लेते थे और विदेशी नागरिकों के साथ फ्रॉड करते थे.