जयपुर. 'पॉपकॉर्न' चोरी होने पर कोई चार दिन तक रोता रहे, खाना-पीना भूल जाए और एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दे. कहने-सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा है. लेकिन यह हकीकत है. बस अंतर इतना है कि जिस पॉपकॉर्न की हम बात कर रहे हैं. वह एक पालतू डॉग है और इसकी मालकिन को उससे इतना लगाव है कि वह एक पल भी उसके बिना नहीं रह सकती है. अब जब पालतू डॉग वापस मिल गया है तो महिला की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
दरअसल, मामला राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके का है. जहां मॉडल टाउन निवासी महिला अनिता जोटवानी का पालतू डॉग चार दिन पहले चोरी हो गया था. उसने 23 अगस्त को मालवीय नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि उसके पालतू डॉग पॉपकॉर्न को ट्रेनर रंजीत यादव घुमाने ले गया था. जब वह वापस आया तो उसके साथ पॉपकॉर्न नहीं था. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ फोटो लेने के बहाने कार में आए दो युवक पॉपकॉर्न को लेकर भाग गए. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो एक बिना नंबर की कार में दो युवक पॉपकॉर्न को ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे. हालांकि जब वे उसे ले जा रहे थे तो डॉग ट्रेनर किसी तरह का कोई विरोध नहीं कर रहा था. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने डॉग ट्रेनर को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अब महिला को उसका पालतू डॉग पॉपकॉर्न सकुशल मिल गया है.