दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, हनीट्रैप में ओडिशा से महिला गिरफ्तार...पहले भी कई व्यापारियों को फंसा चुकी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान पुलिस ने भुवनेश्वर से एक महिला को शादी का झांसा देकर लूट की (Rajasthan Police arrested woman in Honey trap case) वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ राजस्थान में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया था. महिला के खिलाफ पहले से लूट के तीन मामले दर्ज हैं.

Rajasthan Police arrested woman in Honey trap case, Rajasthan Police arrested woman from Odisha
हनीट्रैप में ओडिशा से महिला गिरफ्तार.

By

Published : Nov 13, 2022, 7:50 PM IST

जयपुर/भुवनेश्वर. राजस्थान पुलिस ने हनीट्रेप मामले में शनिवार को एक महिला को भुवनेश्वर से गिरफ्तार (Rajasthan Police arrested woman in Honey trap case) किया है. राजस्थान के व्यापारी ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. महिला के खिलाफ पहले से लूट के तीन मामले दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार कर्नाटक की प्रीति देसाई (42) भुवनेश्वर में रहती थी और खुद को आईटी प्रोफेशनल बताती थी. ओडिशा, राजस्थान औऱ कर्नाटक के कई बिजनेसमैन महिला के झांसे में आ चुके हैं. महिला पर आरोप है कि वो सोशल मीडिया के जरिए बिजनेसमैन से दोस्ती करती थी. इसके बाद निजी तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों की मांग करती थी. ऐसा नहीं करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देती थी. इसको लेकर पीड़ित ने महिला के खिलाफ शादी कर लूट करने के आरोप में राजस्थान में मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें. Honeytrap case in Jaipur: रिटायर्ड महिला अधिकारी की करतूत, हनीट्रैप में फंसा हड़पे 7 लाख रुपए

शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. महिला की लोकेशन ट्रेस करने के बाद ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस से संपर्क किया गया. राजस्थान पुलिस ने चंद्रशेखर पुलिस के साथ लोकेशन के अनुसार एक अपार्टमेंट में छापामार कार्रवाई कर आरोपी महिला प्रीति को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से लग्जरी कार जब्त की गई है, जिसे उसने कथित तौर पर एक व्यवसायी से चुराया था.

आरोपी महीला प्रीति ने पहले भी 4 से 5 व्यापारियों को अपनी जाल में फंसाकर लाखों रुपये हड़प चुकी है. जानकारी के (Rajasthan Police arrested woman from Odisha) अनुसार जिस अपार्टमेंट से महिला को गिरफ्तार किया गया है, वो भी किसी बिजनेसमैन के नाम पर है. इससे पहले महिला के झांसे में आने के चलते कर्नाटक के एक कपड़ा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details