सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 3 करोड़ 15 लाख रुपए नकद बरामद किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई नकदी हवाला की बताई जा रही है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने धारा 102 के तहत राशि को जब्त किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा स्थित मावल चौकी पर विशेष चौकसी बरती जा रही है और नाकेबंदी की जा रही है. रविवार को सिरोही से गुजरात जा रही एक कार को रुकवाया गया. चालक से कार में कोई संदिग्ध सामान होने की पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को चालक और अन्य कार में बैठे व्यक्ति के हाव भाव पर शक होने पर कार की सघन तलाशी ली गई.