दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने एक कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद (Police Seized 3 Crore Cash From Car) की है. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.

Police Seized 3 Crore Cash From Car
Police Seized 3 Crore Cash From Car

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 7:42 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड में रीको थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 3 करोड़ 15 लाख रुपए नकद बरामद किया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई नकदी हवाला की बताई जा रही है. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने धारा 102 के तहत राशि को जब्त किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा स्थित मावल चौकी पर विशेष चौकसी बरती जा रही है और नाकेबंदी की जा रही है. रविवार को सिरोही से गुजरात जा रही एक कार को रुकवाया गया. चालक से कार में कोई संदिग्ध सामान होने की पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को चालक और अन्य कार में बैठे व्यक्ति के हाव भाव पर शक होने पर कार की सघन तलाशी ली गई.

कार से बरामद नकदी को गिनते पुलिसकर्मी.

पढ़ें. Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि तलाशी में कार में एक विशेष बॉक्स बना हुआ था, जिसे खोला गया तो बड़ी संख्या में नकदी पाई गई. दोनों युवकों को थाने लाया गया. कार और नकदी को जब्त किया गया है. नकदी को गिनने के लिए मौके पर मशीन लाई गई, जिसके बाद कुल नकदी 3 करोड़ 15 लाख रुपए पाई गई है. पुलिस ने नकदी को जब्त करते हुए नरेश कुमार पुत्र अमृत भाई निवास सांतलपुर और अजितसिंह पुत्र भूपत सिंह निवासी कम्बोई जिला पाटन गुजरात को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details