दलित युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार करौली. राजस्थान के करौली जिले में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को अंजाम देना सामने आया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के पिता को भी डिटेन भी किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच काफी लंबे समय से जान पहचान थी. साथ ही प्रेम-प्रसंग का भी मामला था.
पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में
युवती सगाई से खुश नहीं थीःपुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती अपनी सगाई से खुश नहीं थी. वह आरोपी के साथ रहना चाहती थी, जिसके चलते उसके और आरोपी के बीच विवाद हो गया. इसके कारण आरोपी ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर भी बात करते थे. आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे दिया हत्यकांड को अंजामःपुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से हत्याकांड में उपयोग लिए गए हथियार की बरामदगी और प्लानिंग में साथ देने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी ने अपने पिता के पुराने मकान में इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसके बाद युवती के शव को कुएं मे फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती के साथ रेप और एसिड डालने की घटना के बारे में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. आरोपी के पिता को भी डिटेन किया है और उससे भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.
मुख्य आरोपी के पिता ने दिया हत्याकांड में साथः पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मृतका द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर नाराज होकर आरोपी मृतका को बहला फुसलाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया. पहले उसके साथ गलत काम किया और उसके बाद मृतका पर देशी कटटे से वार कर हत्या की. हत्या करने के बाद घटना पर पर्दा डालने व अपने पुत्र पर आरोप न लगे, इसलिये आरोपी के साथ मिलकर उसके पिता ने लाश को भीलपाड़ा ग्राम से आगे ले जाकर कुएं में डाल दिया. साथ ही सबूत मिटाने का प्रयास किया और घर पर आकर सो गए और दूसरे दिन गांव से फरार हो गए. प्रकरण मे मुख्य आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.