जयपुर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार चल रहा आरोपी अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उस पर एक लाख रुपए का इनाम था. उसे ओडिशा से हिरासत में लिया गया है. एसओजी की टीम उसे आज ओडिशा से जयपुर लेकर आ रही है. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 के पेपर आउट को लेकर उदयपुर जिले के बेकरिया थाने में मामला दर्ज किया गया था. बाद में यह मामला एसओजी को ट्रांसफर कार दिया गया. इस मामले में आरोपी अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह के बारे में अहम सुराग मिले और उसके ओडिशा में छिपे होने की जानकारी मिली. इस पर एसओजी की टीम ने उसे ओडिशा से दस्तयाब किया है.
डीजीपी ने की थी एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में फरार चल रहे अनिल उर्फ शेर सिंह की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा पिछले दिनों डीजीपी ने की थी. बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को आरपीएससी की तरफ से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा करवाई गई थी. सुबह 9 बजे इसका सामान्य ज्ञान का पर्चा था, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले एग्जाम को रद्द करने की घोषणा की गई थी.
पढ़ें :RPSC Paper Leak Case : मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, पुलिस ने जयपुर से दबोचा