जयपुर.आरपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के तार अब कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी की महिला नेता स्पर्द्धा चौधरी से भी जुड़ रहे हैं. पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण से तीन दिन की पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिनेश खोड़निया और स्पर्द्धा चौधरी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. ऐसे में ईडी की टीमें शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर के सागवाड़ा पहुंची. जयपुर में स्पर्द्धा चौधरी के ठिकाने पर, जोधपुर में इनसे जुड़े किसी शख्स के ठिकाने पर और सागवाड़ा (डूंगरपुर) में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी कर रही है.
हालांकि, फिलहाल इस पूरी कार्रवाई को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 9 अक्टूबर को मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण को ईडी ने गिरफ्तार कर तीन दिन तक पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई अहम जानकारियां ईडी के हाथ लगी है. इन्हीं जानकारियां के आधार पर आज जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में ईडी की टीमों ने छापेमारी कर पुख्ता सबूत जुटाए हैं.
इसे भी पढ़ें -ED Raids In Dungarpur : सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार के घर ईडी का छापा
डूंगरपुर के सागवाड़ा में कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदार अशोक जैन के घर पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दिनेश खोड़निया की आरपीएससी के सदस्य रहे और पेपर लीक मामले के मुख्य सूत्रधार से घनिष्ठता रही. इसके साथ ही ईडी को इन दोनों के बीच धन के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं. जबकि जयपुर में आरएलपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्द्धा चौधरी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि स्पर्द्धा चौधरी की पेपर लीक मामले के फरार आरोपी सुरेश ढाका से दोस्ती है. आरोप है कि स्पर्द्धा चौधरी ने पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद सुरेश ढाका को भगाने और भूमिगत होने में मदद की थी. इसी के चलते अब ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. जोधपुर में भी सुरेश ढाका के संपर्क के लोगों पर ईडी की कार्रवाई की जानकारी है.