दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Big Action : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा, सुरेश ढाका सहित पांच आरोपियों की 3.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त - फर्जी तरीके से नौकरी

Rajasthan Paper Leak Case, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा सहित पांच आरोपियों की संपत्तियां जब्त की है. इन संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 3.11 करोड़ रुपये है. ईडी ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी है.

ED Big Action
पांच आरोपियों की 3.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

By

Published : Aug 21, 2023, 10:17 PM IST

जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबूलाल कटारा, सुरेश विश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, अनिल उर्फ शेरसिंह मीना की चल और अचल संपत्तियां जब्त की है. जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत करीब 3.11 करोड़ रुपये है. पेपर लीक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को 18 अगस्त को ईडी ने अंजाम दिया है.

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सोमवार को प्रेस बयान जारी किया गया है. इसमें बताया है कि ईडी ने सुरेश कुमार उर्फ ​​सुरेश बिश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण और अन्य के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर पीएमएलए-2002 के तहत जांच शुरू की. ईडी की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा 21 दिसंबर 2022, 22 दिसंबर 2022 और 24 दिसंबर 2022 को होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पर्चा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लीक कर दिया था.

आरपीएससी सदस्य बाबूलाल से खरीदा था पेपर : ईडी की जांच में आगे पता चला कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने यह प्रश्नपत्र लीक किया और इसे अनिल मीना उर्फ ​​शेर सिंह मीना को बेच दिया. जिसने इस प्रश्न पत्र को भूपेंद्र सारण, सुरेश ढाका और अन्य आरोपियों को दिया. इसके बाद यह पर्चा जयपुर और उदयपुर में करीब 180 अभ्यर्थियों तक पहुंचाया गया. बदले में हर अभ्यर्थी से 8-10 लाख रुपये लिए.

पढ़ें :वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक: RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के घर से 51 लाख कैश और 541 ग्राम सोना जब्त

पढे़ं :RPSC Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस को मिली सफलता, पेपर लीक का मास्टरमाइंड शेर सिंह राणा ओडिशा से गिरफ्तार

पेपर लीक और फर्जी तरीके से नौकरी लगाने में भी शामिल : जांच में यह भी सामने आया है कि यह प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को 8-10 लाख रुपये लेकर मुहैया करवाया गया. उदयपुर में करीब 150 और जयपुर में 30 अभ्यर्थियों को पेपर दिया गया. ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक के आरोपी अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बिठाकर फर्जी तरीके से नौकरी लगवाने में भी शामिल रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर ईडी की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details