नई दिल्ली :हरियाणा के बीजेपी नेता और राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान सीएम के चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है और प्रदेश के सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा की.
सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम पर फैसला : जब मीडिया ने राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई से राजस्थान के नए सीएम के बारे में सवाल पूछा तो कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के अगले सीएम को लेकर कहा कि हमारा काम नतीजा देना था, जो हमने दे दिया. राजस्थान की जनता ने भी अपना मैंडेट दे दिया है. अब राजस्थान के अगले सीएम का फैसला बीजेपी के विधायक और केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जिसको विधायक और केंद्रीय नेतृत्व सिलेक्ट करेगा, वही नेता राजस्थान की बागडोर संभालेगा. जो सही होगा, वही फैसला होगा. सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा.
राजस्थान का असर हरियाणा में दिखेगा :राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के हरियाणा के आने वाले चुनाव पर असर को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे राजस्थान की 27 सीटों पर गए थे जिसमें से 22 सीटें जीतने में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कामयाब रहे. उन्होंने दावा किया कि इसका असर आने वाले दिनों में हरियाणा में भी देखने को मिलेगा और पार्टी को हरियाणा के चुनाव में भी बड़ी कामयाबी देखने को मिलेगी.