दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर लग जाएगी मुहर, राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई का बड़ा बयान - राजस्थान के नए सीएम

Rajasthan New CM : राजस्थान के अगले सीएम को लेकर राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा.

Rajasthan New CM Kuldeep Bishnoi Statement Meets CM Manohar lal khattar Delhi Haryana Bhawan Haryana News
सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर लग जाएगी मुहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 6:47 PM IST

नई दिल्ली :हरियाणा के बीजेपी नेता और राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान सीएम के चयन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है और प्रदेश के सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा की.

सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम पर फैसला : जब मीडिया ने राजस्थान चुनाव के सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई से राजस्थान के नए सीएम के बारे में सवाल पूछा तो कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के अगले सीएम को लेकर कहा कि हमारा काम नतीजा देना था, जो हमने दे दिया. राजस्थान की जनता ने भी अपना मैंडेट दे दिया है. अब राजस्थान के अगले सीएम का फैसला बीजेपी के विधायक और केंद्रीय नेतृत्व करेगा. जिसको विधायक और केंद्रीय नेतृत्व सिलेक्ट करेगा, वही नेता राजस्थान की बागडोर संभालेगा. जो सही होगा, वही फैसला होगा. सोमवार तक राजस्थान के नए सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा.

राजस्थान का असर हरियाणा में दिखेगा :राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के हरियाणा के आने वाले चुनाव पर असर को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे राजस्थान की 27 सीटों पर गए थे जिसमें से 22 सीटें जीतने में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कामयाब रहे. उन्होंने दावा किया कि इसका असर आने वाले दिनों में हरियाणा में भी देखने को मिलेगा और पार्टी को हरियाणा के चुनाव में भी बड़ी कामयाबी देखने को मिलेगी.

दीपेंद्र हुड्डा पर पलटवार :हरियाणा बॉर्डर से लगे राजस्थान की सीटों पर कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के दीपेंद्र हुड्डा के दावे पर बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने दीपेंद्र हुड्डा पर पलटवार किया और कहा कि दीपेंद्र हुड्डा बेतुकी बातें करते हैं. हरियाणा की सीमा से सटी राजस्थान की सीटों पर बीजेपी चुनाव जीती है, वे पता नहीं कैसे बयान देते हैं.

भव्य बिश्नोई की शादी के लिए न्यौता :सीएम से मुलाकात और विधायक बेटे भव्य बिश्नोई की शादी को लेकर तैयारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के मसलों पर उनकी मनोहर लाल से एक घंटे मुलाकात हुई है. जैसे उनके पिता उनकी शादी पर सभी गांव में गए थे, वे भी अपने बेटे की शादी के लिए गांव-गांव जाकर न्योता दे रहे हैं. विधायक भव्य बिश्नोई की शादी के लिए राजस्थान और हरियाणा में अलग-अलग फंक्शन रखा गया है.

ये भी पढ़ें :कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई 22 दिसंबर को IAS परी बिश्नोई के साथ लेंगे 7 फेरे, 3 राज्यों में होगा रिसेप्शन, देखिए शादी की भव्य तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details