जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई के अटारी गांव के रहने वाले भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से पराजित किया था. जीत के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भजनलाल शर्मा ने अपनी टीम को बधाई दी. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी शुभकामनाएं दी. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास करेंगे. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम छुएगी.
इस दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही कहा कि "मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजस्थान की ये टीम प्रदेश की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी". वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने जालसाजी, भ्रष्टाचार और झूठ को शिकस्त दी है. अब नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. इस दौरान सीपी जोशी ने आला कमान की फैसले पर राजस्थान में प्रमुख पदों पर घोषित नाम को लेकर भी जानकारी दी.
पढ़ें. भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM
डबल इंजन सरकार विकास की गति पकड़ेगी :भजनलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत प्रदेश के आम कार्यकर्ता की जीत है, उनके अथक प्रयास की जीत है. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम छुएगी.उन्होंने कहा कि ये जीत उन लाखों- करोड़ों कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने इस कांग्रेस की भ्रष्टाचार और दृष्टीकरण की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया है. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, विकास के नए आयाम छुएगी.