नई दिल्ली : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इन चुनावों में जनता का आशीर्वाद हासिल करेगी. खड़गे की अध्यक्षता में राजस्थान को लेकर हुई सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए.
राहुल गांधी मध्य प्रदेश को लेकर हुई सीईसी की बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें तेलंगाना रवाना होना था. मध्य प्रदेश के लिए हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कई अन्य नेता मौजूद थे. राजस्थान पर सीईसी की बैठक को लेकर खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "बचत, राहत, बढ़त, हिफाजत और उत्थान, कांग्रेस के सुशासन से ऐसे बदला राजस्थान ! भरोसा है हमें कि जनता फ़िर से देगी आशीर्वाद. आज राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई."