दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : नाबालिग से गैंगरेप कर जलाने का मामला, भाजपा महिला सांसदों ने सीएम गहलोत का मांगा इस्तीफा, बोलीं- यहां प्रियंका और राहुल गांधी क्यों नहीं आए? - BJP women panel to investigate Minor Gang Rape

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नाबालिग से गैंगरेप के बाद कोयले के भट्टी में जलाने के मामले में भाजपा महिला सांसदों का दल भीलवाड़ा पहुंचा. इस दौरान महिला सांसदों ने परिजनों से मुलाकात करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी उठाए सवाल.

BJP 4 member women panel Reached Bhilwara
भाजपा महिला सांसदों का दल पहुंचा भीलवाड़ा

By

Published : Aug 6, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 8:02 PM IST

भाजपा महिला सांसदों का दल पहुंचा भीलवाड़ा

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप और उसे कोयले की भट्टी में जलाकर मारने के मामले में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से गठित चार महिला सांसदों की टीम रविवार को भीलवाड़ा पहुंची. महिला सांसदों की टीम ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की. महिला सांसदों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी सवाल खड़े किए हैं.

सरोज पांडे के नेतृत्व में पहुंची टीम :कोटड़ी में हुई इस विभत्स घटना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जांच के लिए चार महिला सांसदों की टीम गठित की गई. इस टीम का नेतृत्व सांसद सरोज पांडे ने किया. महिला सांसदों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से मुलाकात के दौरान पीड़िता की मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा. वह बार-बार 'न्याय करो बेटी गई है' बोलती रही. महिला सांसदों की टीम में सरोज पांडे, रेखा शर्मा, कांता कर्दम और लॉकेट चतुर्वेदी शामिल थी.

पढ़ें. Rajasthan : भीलवाड़ा में नाबालिग ही नहीं इंसानियत की भी हत्या हुई, जिन्हें अपना समझती थी, वही बने हैवान

राजस्थान की संस्कृति को किया तार-तारःसांसद सरोज पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्री का पद होते हुए सरकार ने राजस्थान की संस्कृति को तार-तार कर दिया है. इस मुर्दा सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. पांडे ने कहा कि पीड़ित परिवार से सरकार के किसी नुमाइंदे ने मिलना जरूरी नहीं समझा, न ही मुआवजा राशि दी है, यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. हम मांग करते हैं कि तत्काल इस सरकार को इस्तीफा देना चाहिए. इसमें पूरे प्रशासन की लापरवाही सामने आई है, जिस कांस्टेबल को सस्पेंड किया जाना चाहिए, वह नेताओं के संरक्षण के कारण अभी तक विराजमान है. यदि उनके घर परिवार की बेटी होती तो क्या गहलोत सरकार का रुख यही होता?

यूपी जाती हैं, यहां क्यों नहीं आईं प्रियंकाःसांसद सरोज पांडे ने कहा कि यूपी में कोई घटनाक्रम होता है तो 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कहकर प्रियंका गाांधी और उनके भाई पहुंच जाते हैं. इस घटनाक्रम पर 'मैं प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं वे यहां क्यों नहीं आई, क्या यह बिटिया नहीं है, उसकी लड़ाई कौन लड़ेगा?' उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी इस समय पर मौन क्यों हैं? एक लड़की के लिए दूसरा भाव और अपने दल के लिए दूसरा भाव यह नहीं होना चाहिए. भारत के संविधान में इसकी अनुमति नहीं है. प्रियंका गांधी को इस विषय पर जरूर बोलना चाहिए, गहलोत सरकार ने इस हत्याकांड के बाद मौन साध रखा है.

पढे़ं. Minor Girl Burnt Body : राज्य बाल आयोग ने लिया संज्ञान, बनाई जांच कमेटी, पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

महिलाओं पर राजनीति नहीं होतीः एक सवाल के जवाब में सरोज पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए, महिलाओं पर राजनीति नहीं की जाती है. भाजपा ने कभी महिलाओं की राजनीति नहीं की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जवाब देना चाहिए कि महिला अपराध में राजस्थान देश में नंबर 1 क्यों है? वह मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री के पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पा रहे हैं या अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं, हम 24 घंटे में रिपोर्ट सबमिट कर देंगे.

प्रशासन की मानी लापरवाहीः भाजपा के इन महिला सांसदों के दल ने प्रारंभिक तौर पर प्रशासन की लापरवाही मानते हुए कहा है कि परिजनों ने घटनाक्रम के विषय में बताया अगर उस समय बच्ची को पुलिस ढूंढने निकलती तो शायद आज वह जीवित होती. आज इतने लंबे दिनों के बाद भी सरकार का कोई नेता नहीं आया, प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है, क्योंकि वह गरीब की बच्ची थी. यदि किसी कांग्रेस नेता की बच्ची होती सीएण गहलोत सर के बल चले आते.

थाने गए लेकिन सुनवाई नहीं हुईः सांसद कांता कर्दम ने कहा कि गांव वालों और बच्ची के परिजनों ने बताया कि यह बच्ची बच सकती थी, वे लोग थाने गए मगर उनकी सुनवाई नहीं की. सरकार चुप्पी साधे बैठी है, सरकार का कोई भी नुमाइंदा अभी तक नहीं आया है. मुख्यमंत्री ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए, राजस्थान की जनता उनको जवाब देगी.

Last Updated : Aug 6, 2023, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details