जयपुर. राजस्थान में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में अपने बयान से उबाल लाकर रख दिया है. इस बार गुढ़ा ने हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में 25 करोड़ का ऑफर मिलने और साल 2020 में सरकार की उठापटक के समय 60 करोड़ का ऑफर मिलने का सनसनीखेज खुलासा किया (Gudha claimed to get big offers) है.
इतना ही नहीं गुढ़ा ने यह भी कहा कि जब उन्हें सरकार गिराने और राज्यसभा चुनाव में किसी व्यक्ति को वोट देने के लिए इतना बड़ा ऑफर मिला, तो 60 करोड़ को लेकर मन में एक बार लगा था, लेकिन पत्नी, बेटे और बेटी ने रोका. पत्नी ने मुझे कहा कि हमें पैसे नहीं चाहिए. ऐसा करने पर आपकी इज्जत खराब हो जाएगी और हमें इज्जत ही चाहिए.