दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोई ईमानदार तहसीलदार नहीं, सब लेते हैं दो फीसदी कमीशन : राजस्थान के मंत्री - उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा

राजस्थान के एक मंत्री ने दावा किया है कि देश में ईमानदार तहसीलदार नहीं है. जो हैं वे भी दो प्रतिशत की रिश्वत लेते हैं. मंत्री जी भले ही बाद में इस बयान से मुंह मोड़ लें लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने सच्चाई बयान की है. देश के जिलों की मशीनरी में यह प्रैक्टिस आम है.

Rajasthan
Rajasthan

By

Published : Jun 30, 2021, 4:45 PM IST

कोटा : राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि देशभर में तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और पटवारियों के बीच दो प्रतिशत रिश्वत लेने की प्रथा है. मीणा ने मंगलवार को बूंदी में एक जन सुनवाई के दौरान कहा कि भारत में कहीं भी एक ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी नहीं मिल सकता.

कहा कि मैं छठी बार विधायक हूं और तीसरी बार मंत्री हूं. कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार प्रतिनियुक्त थे, वे हमेशा दो प्रतिशत (रिश्वत) लेते हैं. प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य सत्येश शर्मा द्वारा तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) प्रीतम कुमारी मीणा को प्रतीक्षित तैनाती आदेश (एपीओ) मिलने का मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री की ओर से यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

इस बीच पार्टी के बूंदी शहर के अध्यक्ष देवराज गोचर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आशीष गुप्ता के खिलाफ उनकी शिकायतों को कथित रूप से नहीं सुनने के लिए मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में बूंदी जिले के प्रभारी परसादी लाल मीणा को जिले का दौरा नहीं करने देंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details