बीडी कल्ला ने क्या कहा, सुनिए... जयपुर.देश में इंडिया और भारत मसले पर छिड़ी बहस के बीच बीडी कल्ला ने भी अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आए बयान और अनुराधा मिश्रा के बयान पर भी शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कल्ला ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को डेंगू बताने के विवादित बयान पर कहा कि सनातन धर्म के बारे में बिना जाने बोलना गलत है. इस धर्म में वसुदेव कुटुंबकम की बात होती है. सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और सनातन धर्म तो पूरे विश्व को परिवार मानने वाला धर्म है.
वहीं, जयपुर कांग्रेस ऑब्जर्वर अनुराधा मिश्रा के भारत माता की जय के बजाय कांग्रेस की जय के विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हम तो भारत माता कि जय बोलते हैं और हम भारत माता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. पूर्व में बीजेपी के लोगों ने मेरे बयान पर भी इसी तरह का मुद्दा बनाया था.
पढ़ें :Sanatan Dharma Remark : संत समाज में आक्रोश, दी चेतावनी- स्टालिन मांगे माफी, नहीं तो पूरे भारत में भड़केगी ये चिंगारी
मंत्री कल्ला ने स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं के नाम और मोबाइल नंबर वायरल होने के आरोप पर कहा कि मामले के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस योजना से महिला सशक्तिकरण को ताकत मिलेगी. इसके अलावा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर कहा कि वो नॉन इशू को इशू बनाने का काम कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस की कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है.
पढ़ें :Republic of Bharat : 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत', छिड़ा विवाद
बीडी कल्ला ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने बाकी के राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी को स्टडी करके तबादला नीति बनाने की बात कही थी. अब उसमें असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए रिलैक्सेशन की बात कही है. उसको भी लागू किया जाएगा. हालांकि, पॉलिसी कब तक बन कर तैयार होगी, इस पर कुछ भी बोलने से बीडी कल्ला बचते नजर आए.