दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने फिर 'मोदीजी' बनकर गुदगुदाया, शेयर किया वीडियो - राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला

राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री (mimicry of PM Modi) के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है. वह PM मोदी की मिमिक्री करते हुए जिम में दाखिल होते हैं और फिट इंडिया का मैसेज देते हैं.

shyam rangeela
राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला

By

Published : Jan 4, 2022, 7:53 PM IST

जयपुर : मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला (Mimicry Artist Shyam Rangeela) ने हल्के फुल्के अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर अपने फैन्स को फिर गुदगुदाया है. उन्होंने एक ताजा वीडियो (Shyam Rangeela tweeted gym video) शेयर किया है. वे लिखते हैं जिम वाला वीडियो आ गया है, फिट इंडिया फिट मोदी जी, देखिये और एंजॉय कीजिए.

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक जिम में यह वीडियो शूट किया है. वीडियो में वे प्रधानमंत्री मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. श्याम रंगीला जिम के उपकरणों पर जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वे पीएम मोदी की आवाज में कुछ कमेंट भी कर रहे हैं.

श्याम रंगीला ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया

श्याम रंगीला के फैन्स को यह 2 मिनट 19 सेकेंड का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को श्याम रंगीला ने टाइटल दिया है 'फाइनली मोदी जी इन ओरिजनल जिम.' वीडियो में रंगीला पीएम मोदी की आवाज में फिट इंडिया का संदेश दे रहे हैं. दुबले-पतले शरीर के श्याम रंगीला जिम में मोदी की मिमिक्री करते हुए तमाम उपकरणों पर कसरत करते नजर आ रहे हैं.

इस बीच वे मोर दिखने, मोदी है तो मुमकिन है, कैमरे के सामने मत आना जैसे छोटे-छोटे कमेंट कर प्रशंसकों को गुदगुदाते हैं. श्याम रंगीला बतौर पीएम मोदी सभी मशीनों का अवलोकन करते हैं. कसरत करते वक्त स्टाफ की ओर से सपोर्ट करने की बात पर वे कहते हैं कि मोदी को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं.

पढ़ें- त्रिपुरा में पहले की सरकार के पास कोई विजन नहीं था : पीएम मोदी

इस छोटे वीडियो में बैकग्राउंड में एक महिला अनाउंसर की आवाज भी सुनाई देती है जो कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ जिम अवलोकन का आंखों देखा हाल सुना रही है. जिम करते हुए श्याम रंगीला पीएम मोदी की आवाज में कसरत के अपने अनुभव भी सुना रहे हैं, वे कहते हैं कि जिम करते रहिये, देश ही नहीं, दुनिया भी फिट रहे. फिट इंडिया स्किल इंडिया बहुत बहुत धन्यवाद. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details