बांसवाड़ा.राजस्थान के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले को यहां की परंपरा खास बनाती है. यहां कई परंपराएं ऐसी हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं. आनंदपुरी क्षेत्र के मुंदरी गांव में भी ऐसा ही कुछ देखा गया, जहां पहले से लिव-इन में रह रही दो महिलाओं ने एक ही पति से एक ही मंडप पर सात फेरे लिए.
मिली जानकारी के अनुसार मुंदरी गांव निवासी कमला शंकर ने 2 महिलाओं से शादी की है. दोनों के ही एक-एक बच्चे बताए गए हैं. यह शादी शुक्रवार रात्रि में हुई है. कमला शंकर ने मडकोला कस्बे की निवासी नानी नाम की युवती को नातरे प्रथा के जरिए अपने घर लाया और उसके साथ रहने लगा, जिससे उसे एक बेटी है. करीब 1 साल बाद ओबरा गांव की टीना को भी नातरे ले आया, जिससे उसे एक बेटा है. अब उसने 23 जून को सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार एक ही मंडप पर दोनों महिलाओं से शादी की है.