जयपुर.राजस्थान कीराजधानी जयपुर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. रामगंज थाना इलाके में पति ने पत्नी को व्हाट्सएप पर वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने रविवार को रामगंज थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पति और परिजनों पर मारपीट और गलत काम करवाने का भी आरोप लगाया है. जनवरी 2023 में दोनों का निकाह हुआ था.
गलत काम करने का बनाता था दबाव : रामगंज थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के मुताबिक पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया है कि 9 जनवरी 2023 को उसका निकाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लग गया था. इसमें ससुराल पक्ष के लोग भी साथ देते थे. पति नशे की हालत में उससे गलत काम करवाने का दबाव भी बनाता था और मना करने पर भी मारपीट करता था.