दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान नगर निगम चुनाव 2021: 20 जिलों के 90 निकायों में डाले जा रहे वोट - rajasthan local body election 2021

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमालें करेंगे. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.

Rajasthan civic elections 2021
वोट डालने के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Jan 28, 2021, 9:27 AM IST

जयपुर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकायों में चुनावी चौसर सजी हुई है. 90 निकायों में आज मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हो रहा है. मतदान में 30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, मतदान में 9930 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. प्रशासनिक स्तर पर भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं.

20 जिलों के 90 नगर निकाय में वोटिंग

प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं.

इन नगर 9 परिषदों और 1 नगर निगम में होगा मतदान

किशनगढ़ (अजेमर), भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद नगर परिषदों में आज वोटिंग हो रही है. वहीं, अजमेर नगर निगम के लिए मतदान हो रहा है.

पढ़ें:ट्रैक्टर परेड में हिंसा : किसानों ने बजट के दिन संसद मार्च की योजना रद्द की

9930 उम्मीदवार मैदान में

नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमालें करेंगे. 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.

  • 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
  • मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे रखा गया है.
  • 31 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी. मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी.
  • मतदान के दौरान कोविड-19 के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details