दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कोटा के लक्ष्य ने 11.77 किमी तिरंगा लेकर लगाई थी दौड़, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के कोटा शहर के 6 साल के लक्ष्य ने रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लेकर लगातार 11.77 किमी दौड़ लगाई थी, जिसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट मिले हैं.

Rajasthan Lakshya Created Record
Rajasthan Lakshya Created Record

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 4:07 PM IST

राजस्थान के लक्ष्य ने बनाया रिकॉर्ड

कोटा.राजस्थान के कोटा शहर के लाड़पुरा विक्रम चौक निवासी 6 साल के लक्ष्य ने रिकॉर्ड बनाया है. लक्ष्य ने तिरंगा लेकर 15 अगस्त को लगातार 11.77 किमी दौड़ लगाई थी. इसके बाद उनके पिता अंकित अग्रवाल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट मिले हैं.

अंकित अग्रवाल का कहना है कि लक्ष्य ने बड़ी ही बहादुरी के साथ देश प्रेम और दौड़ के प्रति अपना उत्साह दिखाया था. उसने 2 घंटे 7 मिनट 16 सेकंड हाथ में तिरंगा लिए बिना रुके दौड़ लगाई थी. लक्ष्य कक्षा 1 में माला रोड स्थित स्कूल में पढ़ता है. लक्ष्य ने सभी से निवेदन किया है कि हमेशा अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें. यदि कोई राष्ट्रीय ध्वज को सड़क पर पड़ा हुआ देखता है, तो उसे सम्मान देकर उठाएं और उचित स्थान पर रखें. लक्ष्य ने इस दौड़ के लिए लंबे समय से प्रैक्टिस की थी.

कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए

पढ़ें. कंप्यूटर गर्ल वंशिका का कमाल, चंद सेकंड में बोल व लिख देती है अरबों के पहाड़े...CM से लेकर IAS तक हैरान

पूरे परिवार के नाम दौड़-साइकिलिंग के रिकॉर्ड :लक्ष्य का पूरा परिवार ही साइकिलिंग और दौड़ में रिकॉर्ड बना चुका है. लक्ष्य के पिता अंकित अग्रवाल साइकिल से लंबी दूरी तय कर चुके हैं. साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रखे हैं. बड़े भाई भव्य अग्रवाल भी साइकिलिंग और देश प्रेम के प्रति अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कर चुके हैं. लक्ष्य को भी पिता और भाई से दौड़ का शौक लगा है. इन्हीं की प्रेरणा से लक्ष्य गत 2 वर्षों से दौड़ लगाता है, जिसके चलते छोटी सी उम्र में अपने शहर, राज्य, व पूरे देश का मान बढ़ाया है.

पूरे परिवार के नाम दौड़ और साइकिलिंग के रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details