दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan student Suicide: कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, बिहार का रहने वाला था रोशन

राजस्थान के कोटा में महावीर नगर थाना इलाके में रहने वाले कोचिंग के छात्र द्वारा आत्महत्या (student Suicide) का मामला सामने आया है. छात्र ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को दी थी. जिसका परिणाम 2 दिन पहले आया था.

Rajasthan student Suicide
कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 3:30 PM IST

कोटा. कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके में रहने वाले कोचिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार छात्र ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा 7 मई को दी थी. इसी का रिजल्ट दो दिन पहले आया था. छात्र का यह दूसरा प्रयास था. छात्र के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया था. जहां पर परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.

ये भी पढ़ेंःRajasthan : नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही आया था कोटा

14 जून की सुबह कोटा लौटा था रोशनः महावीर नगर थाने के एएसआई किशोरीलाल ने बताया कि मृतक छात्र 21 वर्षीय रोशन मूलतः बिहार समस्तीपुर का रहने वाला था. वह महावीर नगर इलाके में किराए के मकान में रहता था. इस मामले में यह भी सामने आया है कि छात्र नीट के परिणाम के समय दिल्ली में मौजूद था. जिसके बाद वह 14 जून सुबह कोटा लौटा था. इसके बाद 15 जून की देर रात को उसके सुसाइड की जानकारी मिली थी.

फोन नहीं उठाने पर परिजनों को हुआ था शकः पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि रोशन के चाचा, फूफा दिल्ली में रहते हैं. जहां से वापस कोटा लौटा था. रोशन का छोटा भाई सुमन भी कोटा में रहकर ही कोचिंग कर रहा है. रोशन के फोन रिसीव नहीं करने पर परिजनों ने सुमन को यह जानकारी दी. इसके बाद वह रोशन के कमरे पर गया. तब उसने कमरे में झांककर देखा तो घटना का पता लगा. सुमन दरवाजा तोड़कर उसे साथ लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. ड्यूटी डॉक्टर ने उसका परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और कमरे की तलाशी ली. फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ेंःBihar student suicide in kota: पढ़ाई के दबाव में छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी

बीते 2 साल से कर रहा था कोचिंगः सुमन ने बताया कि रोशन बीते 2 साल से कोटा से नीट जी की तैयारी कर रहा था. इस बार उसका दूसरा प्रयास था. जिसमें 400 स्कोर बना था. पहले 8 महीने तक दोनों साथ रहते थे, बीते दो महीने से अलग-अलग रहने लगे थे. दो दिन पहले रोशन उसके रूम पर आया था. उसने बिरयानी खाई थी. तनाव जैसी कोई बात नहीं लगी. फूफा राजकिशोर ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे करीब आखिरी बार रोशन ने अपनी मम्मी से बात की थी. तनाव जैसी कोई बात सामने नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details