कोटा.शहर पुलिस ने नशे की तस्करी के मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए के गांजे को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजे की सप्लाई लेकर आ रहे थे.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रानपुर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 पर जगपुरा के नजदीक नाकेबंदी की थी. इस दौरान झालावाड़ की तरफ से कोटा की तरफ एक कार आई. यह पुलिस कार्मिकों को देखकर थोड़ी दूर रुक गई और वापस कार को घुमाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस कर्मियों की सतर्कता के चलते इन लोगों को पकड़ लिया.
आरोपी नहीं दे पाए जवाबः कार्रवाई को लीड कर रहे प्रशिक्षु आरपीएस शिवराज सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों से वापस गाड़ी घुमाने के बारे में पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें सफेद कट्टे के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. उन्होंने बताया कि कार से 132.3 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 करोड़ रुपए है. पुलिस ने गांजा और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है.