कोटा.राजस्थान के भामाशाह कृषि उपज मंडी में धान यानी चावल की आवक हो रही है. बीते 15 दिनों से लगातार धान आ रही है. वर्तमान में करीब 40 से 50 हजार बोरी चावल की आवक मंडी में हो रही है, लेकिन इस बार किसानों को कम दाम मिलने की उम्मीद है. इसका कारण सरकार के सस्ते चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध और इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध है. व्यापारियों का कहना है कि एक्सपोर्ट बैन जैसा हो गया है.
90 फीसदी माल निर्यात किया जाता है : भामाशाह कृषि उपज मंडी में चावल की ट्रेडिंग से जुड़े व्यापारी प्रकाश चंद्र पालीवाल का कहना है कि युद्ध का असर मंडी में है. आने वाले दिनों में ईरान में एक चावल का बड़ा शिपमेंट जाने वाला था, लेकिन यह कैंसिल हो गया है. उन्होंने कहा कि युद्ध लंबा चला तो इसका असर ज्यादा पड़ेगा. युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, इसलिए कोई माल नहीं भेज रहा है. इसी तरह के हालात रहे तो किसानों को इस बार चावल के दाम कम मिलेंगे. उन्होंने बताया कि भारत से खाड़ी देश ईरान, इराक, सऊदी अरब, कुवैत और अन्य देशों में 90 फीसदी माल निर्यात किया जाता है. इसके अलावा यूके और यूएसए में भी कुछ चावल यहां से भेजे जाते हैं. हाड़ौती में खुशबूदार बासमती चावल होता है, जिसकी महक इन सब जगह पर फैलती है.
चावल निर्यात 850 डॉलर प्रति टन तक खोलने की मांग : भारतीय किसान संघ के प्रचार मंत्री रूपनारायण यादव का कहना है कि भारत सरकार ने 1200 डॉलर प्रति टन से ज्यादा दाम के चावल का ही निर्यात खोला हुआ है, लेकिन भारत, खास तौर पर हाड़ौती और इससे लगे मध्य प्रदेश में इससे सस्ता चावल ही उत्पादित किया जाता है. ऐसे में हमारी मांग है कि चावल निर्यात 850 डॉलर प्रति टन तक खोला जाए. इससे हमारे किसानों को ही फायदा होने वाला है. ऐसा नहीं होगा तो किसान को चावल का दाम कम मिलेगा.
बीते साल मिले थे अच्छे दाम :व्यापारी पालीवाल के अनुसार पिछले साल शुरुआत में धान की किस्म 1509 के दाम 3000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास शुरू हुए थे. यह बढ़कर नवंबर-दिसंबर महीने तक 3800 से 4200 तक पहुंच गए थे, जबकि पूरे साल का औसत माना जाए तो 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रहा था. वहीं, किस्म 1718 के औसत भाव बीते साल 4000 से 4400 रुपए प्रति क्विंटल थे और 1718 किस्म में अच्छी क्वालिटी के माल का दाम 4200 से 4700 प्रति क्विंटल रहा था. यह दाम भी एक्सपोर्ट खुला रहने के चलते ही बढ़े थे.