जयपुर.अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले भारतीय मुद्रा पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो (demand for Lakshmi Ganesh photo on Indian currency) लगाने की मांग केंद्र सरकार के सामने रखी थी. इसके बाद से केजरीवाल के बयान पर अलग-अलग टिप्पणियां आ रही हैं, लेकिन राजस्थान में केजरीवाल को श्री राजपूत करणी सेना का समर्थन मिल (Rajasthan Karni Sena support Kejriwal demand) गया है. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो मां लक्ष्मी और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की फोटो भारतीय मुद्रा पर छापने की बात कही है वह सराहनीय है. अगर ऐसा होता है तो यह हम सभी के लिए सम्मान और गौरव की बात होगी.
महिपाल मकराना ने कहा कि मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की फोटो भारतीय मुद्रा पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग अरविंद केजरीवाल की इस मांग का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि मां लक्ष्मी खुद अपने आप में मुद्रा का प्रतीक हैं. ऐसे में अगर कोई कहे कि मां लक्ष्मी की फोटो लगाने से किसी पार्टी या नेता को इसका फायदा मिलेगा तो यह गलत है. मकराना ने कहा कि अगर इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम देश में उनकी सरकारी मुद्रा पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो हो सकती है तो फिर हिंदुस्तान में क्यों नहीं हो?
पढ़ें.भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल