जोधपुर.लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना बताकर भाई-बहन की हत्या करने के मामले के मुख्य (Brother Sister Murdered in Jodhpur) आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि आरोपी शंकर को जोधपुर लाने की तैयारी की जा रही है. शंकर से पहले लूनी थाना पुलिस ने प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: शंकर और गुड्डी के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. गुड्डी शंकर से ही विवाह करना चाहती थी, लेकिन करीब 3 साल पहले गुड्डी का रमेश पटेल से आटे-साटे के तहत विवाह हो गया. लेकिन शादी के बाद भी गुड्डी ने शंकर से अपने संबंध खत्म नहीं किए. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े होने के बाद शंकर ने तय किया कि वह रमेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देगा. इसके लिए शंकर ने अपने साथी राकेश सुथार, रमेश माली और सोहन पटेल के साथ मिलकर दिल्ली से एक पुरानी एसयूवी खरीदी और लगातार रमेश पर नजर रखना शुरू कर दिया. सोमवार सुबह वह अपने मौसेरी बहन कविता पटेल को पटवारी की जॉइनिंग करवाने के लिए घर से निकला था. जिस दौरान एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई.