जयपुर.राजस्थान इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते (Rajasthan Intelligence Action) हुए जासूसी के आरोप में एक चतुर्थ श्रेणी सहायक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को शनिवार को सपोटरा करौली निवासी रवि प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेना भवन दिल्ली में चतुर्थ श्रेणी सहायक पद पर कार्यरत है. इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तानी जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है.
राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों (Rajasthani Man arrested in espionage charges) की जासूसी गतिविधियों पर सीआईडी इंटेलिजेंस निगरानी रखती है. निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि सपोटरा करौली क्षेत्र निवासी रवि प्रकाश मीणा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है. रवि प्रकाश मीणा सेना भवन दिल्ली में एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर कार्यरत है. सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम ने रवि प्रकाश की गतिविधियों पर निगरानी रखी तो सामने आया कि वह हनीट्रैप में फंसकर और धनराशि के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को सारी महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर कर रहा था.
पढ़ें. एक जासूस, तीन कहानियां : घरवालों ने पत्नी को ही मान लिया था जासूस का कातिल
रवि प्रकाश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सीआईडी इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस, केंद्रीय आसूचना (Rajasthani Man arrested for spying for Pak agency) ब्यूरो और सूचना से जुड़ी अन्य आसूचना एजेंसियों की ओर से संयुक्त रूप से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सामने आया कि रवि प्रकाश मीणा सपोटरा करौली का रहने वाला है. वर्ष 2015 से एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर भर्ती होने के बाद दिल्ली में सेना भवन में कार्यरत है. आरोपी पिछले काफी समय से व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से महिला पाक एजेंट के संपर्क में है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पाक महिला एजेंट ने स्वयं का नाम अंजलि तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल बताते हुए आर्मी में कार्यरत होने की बात कही थी. महिला ने युवक को हनीट्रैप में फंसाकर और धनराशि का प्रलोभन देकर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की मांग की गई. इसपर आरोपी ने सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को भेजकर बदले में अपने बैंक खाते में धनराशि प्राप्त कर ली. राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक उमेश मिश्रा के मुताबिक आरोपी रवि प्रकाश मीणा से पूछताछ और उसके मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण में इन सभी तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.