जोधपुर. आगामी 23 मई को ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म पर रोक लगाने को लेकर आसाराम बापू और उसके समर्थकों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. जिस पर शुक्रवार को न्यायाधीश डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने रिलीज पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर प्रतिवादियों से जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार के अलावा फिल्म निर्माताओं और अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी नोटिस जारी किया है.
याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता एसपी शर्मा और विपुल सिंघवी ने कहा कि फिल्म के टीजर में आसाराम बापू के चरित्र हनन का प्रयास किया गया है. उन्हें नकारात्मक तरीके से दर्शाया गया है. उन्हें रावण जैसा दिखाने की कोशिश की गई है. कोर्ट की कार्यवाही इन कैमरा हुई है, फिर ऐसे परीक्षण पर फिल्म बनाने के अधिकार कैसे हासिल हो गए. दोनों अधिवक्ताओं ने दलील दी कि आसाराम एक राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं. ऐसी फिल्म का मकसद आसाराम के चरित्र और प्रतिष्ठा को खराब करना है. इससे उनके अनुयायियों की भावनाओं को ठेस भी पहुंचेगी. फिल्म में मनोज बाजपेयी मैन रोल में हैं. वहीं, सिंगल बेंच ने उत्तरदाताओं को ईमेल के जरिए नोटिस तामील कराने को कहा. वहीं, अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 मई को होगी.