दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज - petition challenging election of Union Minister Kailash Chaudhary

राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. कैलाश चौधरी बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. बर्खास्त आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने कैलाश चौधरी के निर्वाचन को चुनौती दी थी.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Apr 29, 2021, 6:56 AM IST

जोधपुर :केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया. बर्खास्त आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने कैलाश चौधरी के निर्वाचन और इस सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन को खारिज किए जाने को चुनौती दी थी.

याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति अरूण भंसाली ने कहा कि पंकज चौधरी के नामांकन पत्र को खारिज करने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि वह समय पर जरूरी प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए.

याची की तरफ से वकील रजाक हैदर ने कहा कि पंकज चौधरी को परिवार से जुड़े मामले को लेकर बर्खास्त किया गया था, न कि भ्रष्टाचार या राज्य के प्रति अनिष्ठा के कारण. हैदर ने दलील दी कि इसके बावजूद निर्वाचन आयोग ने उन्हें प्रमाण पत्र जारी नहीं किया, जिस वजह से उनका नामांकन खारिज हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details