दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan High Court: ऑगस्टिन जार्ज मसीह राजस्थान के नए सीजे बने - अगस्टिन जार्ज मसीह राजस्थान के नए सीजे

केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का नया सीजे नियुक्त किया है.

Rajasthan High Court
अगस्टिन जार्ज मसीह राजस्थान के नए सीजे बने

By

Published : May 26, 2023, 11:09 PM IST

Updated : May 27, 2023, 9:58 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का नया सीजे नियुक्त किया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट का नया सीजे नियुक्त किया है. माना जा रहा है इस नियुक्ति के बाद अदालत के कार्य को और गति मिलेगी.

ये भी पढ़ेंःHigh Court News: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश, प्रतिमाह 5 दिन न्यायिक कार्य करें

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने गत अप्रैल महीने में राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे पद पर नियुक्ति के लिए जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह के नाम की सिफारिश की थी. राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद तत्कालीन सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्त करने से खाली चल रहा है. हाईकोर्ट में फिलहाल एक्टिंग सीजे पद पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट: राजस्थान के सभी निजी स्कूलों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश देने के आदेश

गौरतलब है की जस्टिस मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 को पंजाब में हुआ था. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी. वहीं, 1987 में उन्होंने वकालत शुरू की थी. इसके बाद उन्हें सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया था. 10 जुलाई 2008 को उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया था. इसके बाद 14 जनवरी 2011 को जस्टिस मसीह को इस पद पर स्थाई कर दिया गया.

Last Updated : May 27, 2023, 9:58 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details